Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिराग पासवान हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार फिर चिराग पासवान ने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की पॉलिसी यूज एंड थ्रो वाली है. उन्होंने कहा कि सीएम के खूबसूरत व्यक्तित्व का उदाहरण तो खुद उनके ही पार्टी के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने दिया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि नीतीश कुमार के पेट में दांत है. उन्होंने खुद ही अपने मुख्यमंत्री के बारे में ये बातें कही थी. चिराग पासवान ने कहा कि शरद यादव से लकेर आरसीपी सिंह और अब उपेंद्र कुशवाहा, अपने ही दलों के सभी नेता को नीतीश कुमार ने ठगाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें: चांडिल : श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा
बता दें कि इससे पहले भी कई बार चिराग पासवान मुख्यमंत्री पर हमला कर चुके हैं. चिराग ने कहा कि नीतीश की कार्य संस्कृति में ‘इस्तेमाल करो और छोड़ो’ की प्रवृत्ति शामिल है. उन्होंने सत्ता की चाह में बार-बार राजनीतिक दलों और लोगों का इस्तेमाल किया है. पहले भी अपने सहयोगी राजद और भाजपा को छोड़कर उन्होंने यही दावा किया था कि फिर कभी इनसे हाथ नहीं मिलाएंगे. लेकिन उन्होंने अपने फायदे के लिए बार-बार इन पार्टियों से हाथ मिलाया है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का जिला सम्मेलन 10 फरवरी को


