Search

पटना: पार्टी में कमल का निशान और विचारधारा सर्वोपरि है- शाहनवाज हुसैन

Patna:  राजनीति में कौन किधर जायेगा और किसे क्या पद दिया जायेगा, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार दल के नेताओं को भी पता नहीं रहता है. शाहनवाज हुसैन की बातों से कुछ ऐसा ही लगता है. हाल ही में बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गये भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन सदर बाजार (दिल्ली कैंट) में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. अचानक ही आलाकमान का फोन आया. कहा गया कि आपको नामांकन पत्र दाखिल करना है और मैंने इसे स्वीकार किया. कहा कि उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था कि इस तरह की जिम्मेदारी उनके सामने आने वाली है. इसे भी देखें- इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के एक दर्जन से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी में कोई व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि कमल का निशान और विचारधारा सर्वोपरि है. इसी आधार पर सभी चलते हैं. इसके लिए सभी प्रतिबद्द हैं. बता दें कि बिहार विधान परिषद की खाली हुई 2 सीटों में से एक पर बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को प्रत्याशी बनाया था. इस पर बीजेपी नेता निर्विरोध चुने गए थे. माना जा रहा है कि बीजेपी बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में शाहनवाज हुसैन को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. इसे भी पढ़ें-लालू">https://lagatar.in/lalu-pleaded-for-high-court-for-bell-may-be-heard-in-last-january/20733/">लालू

ने बेल के लिए हाईकोर्ट से किया विशेष आग्रह, जनवरी के अंत में हो सकती है सुनवाई

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp