Patna: गणतंत्र दिवस समारोह सभी के लिए खास होता है. लोगों को इस अवसर का इंतजार रहता है. इसके लिए पहले से तैयारी की जाती है. तैयारी को लेकर रविवार को समारोह को अंतिम रूप देने के लिए पटना के गांधी मैदान में फुल्ड्रेस रिहर्सल किया गया. बता दें कि इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह कोविड नियमों के तहत मनाया जाएगा. समारोह के लिए गांधी मैदान पहुंचने वालों को कोविड नियमों का पालन करना होगा. कोविड के कारण इसबार 10 झांकियां निकाली जाएंगी. गांधी मैदान में प्रवेश लेने वालों के बॉडी टेम्परेचर लिए जाएंगे. मास्क पहनकर समारोह में आना अनिवार्य किया गया है. इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन">https://lagatar.in/devotees-openly-donated-to-the-pahadi-baba-temple-after-lockdown-9-and-half-lakhs-released-from-donations-in-four-months/20588/">लॉकडाउन
के बाद खुले पहाड़ी बाबा दरबार में श्रद्धालुओं ने की खुलकर दान, चार महीने में दानपात्र से निकला साढ़े 9 लाख खास बात यह है कि इस बार परेड में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की टीम के योद्धा भी भाग लेंगे. इस दौरान कोविड से लड़ाई लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले 75 कोरोना वॉरियर के लिए अलग से बैठने की गैलरी बनाई गई है. उन्हें सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. इस अवसर पर गांधी मैदान में CRPF, SSB, ITBP, CISF, जिला सशस्त्र बल, BMP, होमगार्ड, NCC, ARMY और SCOUT की टीम होगी. वैसे सबकी निगाहें ATS की टीम पर रहेगी. इसे भी पढ़ें- पारा">https://lagatar.in/promise-teachers-program-of-para-teachers-the-siege-of-minister-rameshwar-oraons-residence/20500/">पारा
शिक्षकों का वादा निभाओ कार्यक्रम, मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास का घेराव समारोह पर एक नजर -समारोह का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल एवं राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप होगा -10 झांकियों की होगी प्रस्तुति -समारोह में होंगे कोरोना योद्धा, ससम्मान बैठाने की होगी अलग दीर्घा -समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का है निर्देश -यातायात प्रबंधन, वाहनों की पार्किंग, बैरिकेडिंग, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, प्राथमिक चिकित्सा की तैयारी के लिए संबंधित अधिकारियों को है निर्देश इसे भी देखें- विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकी -कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप -पर्यटन निदेशालय द्वारा वैशाली कोल्हुआ से जुड़े मुख्य पर्यटक स्थल -भवन निर्माण विभाग द्वारा बापू टावर बिहार -कृषि विभाग द्वारा बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 -शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षा-वक्त की जरूरत -स्वास्थ्य विभाग द्वारा -जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं -महिला विकास निगम एवं जीविका द्वारा सशक्त महिला -सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं वन विभाग द्वारा इको टूरिज्म -जल संसाधन विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा हर खेत को पानी -उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना एवं उद्योग विभाग द्वारा आत्मनिर्भर बिहार इसे भी पढ़ें- कचरा">https://lagatar.in/fire-in-garbage-warehouse-burning-property-worth-millions/20620/">कचरा
गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर हुई खाक
पटना: कोविड नियम के तहत होगा गणतंत्र दिवस समारोह, पहली बार परेड में उतरेगी एटीएस की टीम

Leave a Comment