Search

पटना: मंत्रिमंडल विस्तार से सहनी नाखुश, शाह से मिलने की तैयारी

Patna: गठबंधन में कब कौन नाराज हो जाय कहा नहीं जा सकता है. बिहार में कुछ ऐसी ही स्थिति है. नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ और वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी नाराज हो गये. इतना ही नहीं वे अब इस मामले को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो मुकेश सहनी बुधवार को ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात बीजेपी के पार्लियामेंट्री ऑफिस में हो सकती है. दरअसल मुकेश सहनी बिहार मंत्रिमंडल में अपनी पार्टी से एक और मंत्री चाहते थे. यह नहीं हो सका. बुधवार को जब नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो उसमें केवल बीजेपी और जेडीयू के चेहरों को शामिल किया गया. ऐसे में मुकेश सहनी को निराशा हाथ लगी. सूत्रों की मानें तो मुकेश सहनी अपने विभाग को भी लेकर की नाराज चल रहे हैं. हाल ही में विधानपरिषद की सदस्यता हासिल करने वाले मुकेश सहनी के जिम्मे बिहार में अभी पशुपालन और मत्स्य विभाग है. लेकिन मुकेश सहनी की इच्छा है कि उन्हें इससे कुछ बेहतर मंत्रालय मिले. दरअसल मुकेश सहनी की नजर बिहार सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्रालय पर है. देखें वीडियो-

नहीं बदला सहनी का विभाग

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जब विभागों का बंटवारा हुआ तो मुकेश सहनी के पशुपालन और मत्स्य विभाग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया. ऐसे में मुकेश सहनी नाराज हो गए. बिहार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार से मुकेश सहनी से पहले बीजेपी के बड़े नेता भी नाराज हैं. इस पर पार्टी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बुधवार को ही बगावत का बिगुल फूंकने का ऐलान कर दिया था. इसे भी पढ़ें- राजधानी">https://lagatar.in/electricity-bills-owed-crores-to-capitalists-in-capital-still-connection-of-ordinary-consumers-is-cut/25765/">राजधानी

में रसूखदारों पर करोड़ों बकाया है बिजली बिल, फिर भी आम उपभोक्ताओं का कट रहा कनेक्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp