Pathargama (Godda) : पत्थरगामा प्रखंड के सिद्धपीठ मां चिहारी देवी के प्रांगण में चैती दुर्गा पूजन उत्सव के उपलक्ष में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन श्रीधाम अयोध्या से पधारे परम पूज्य आचार्य पवन जी महाराज ने राम कथा के विभिन्न अध्यायों का बखान किया. भगवान श्री राम की बाल लीला, गुरुकुल, यज्ञोपवीत संस्कार और विश्वामित्र मुनि के साथ भगवान श्रीराम का जाना, उनकी रक्षा करना, साथ में जनकपुर यात्रा, अहिल्या उद्धार और धनुष यज्ञ की कथाओं का विस्तार से वाचन किया. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण, गौ, देवता और संतो की रक्षा के लिए भगवान श्री राम का अवतार हुआ था. राम कथा के श्रवण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : नियोजन नीति के ख़िलाफ़ छात्र संघ ने फूंका सीएम का पुतला


