LagatarDesk : 9 नवंबर को डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी Patym ने अगले साल मार्च तक दुकानदारों को 1000 करोड़ रुपये का ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा है.कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह अपने Business App के यूजर्स को दुकानदार ऋण कार्यक्रम के तहत बिना गारंटी वाला कर्ज उपलब्ध कराना जारी रखेगी.
Digital India Mission में मिलेगी मदद
इस ऋण के जरिये दुकानदार अपने कारोबार का Digitalization कर सकेंगे तथा परिचालन में विविधता ला सकेंगे. इससे उनकी कुशलता में सुधार होगा और उन्हें Digital India Mission में शामिल होने में मदद मिलेगी .
ये भी पढ़ें:वकीलों को मदद देने में रांची BAR एसोसिएशन पीछे, दीवाली पर मदद का है इंतजार
1.7 करोड़ MSME के आंकड़ों के आधार पर देगी ऋण
Patym ने बयान में कहा, हम अपने 1.7 करोड़ दुकानदारों के आंकड़ों के आधार पर कारोबार क्षेत्र को 1000 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेंगे. Patym दुकानदारों के रोजाना के लेनदेन के आधार पर उनकी ऋण योग्यता तय करती है और उसके बाद Non Banking Financial Company (NBFC) तथा बैंकों के साथ साझेदारी में बिना गारंटी वाला ऋण उपलब्ध कराती है.
5 लाख रुपये तक मिलेगी गांरटी-मुक्त ऋण
बयान में कहा गया है कि वह Micro, Small और Medium Enterprises (MSME) की वृद्धि के लिए निचली ब्याज दरों में 5 लाख रुपये तक के गारंटी-मुक्त ऋण का विस्तार कर रही है. इस ऋण की वसूली दुकानदार के Patym के साथ रोजाना के निपटान के आधार पर की जाती है और इसके समय से पहले भुगतान पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
ये भी पढ़ें:सीएम ने रिसालदार बाबा की दरगाह पर चढ़ायी चादर,राज्य के खुशहाली की मांगी दुआएं