Pirtand(Giridih): जिले के पीरटांड प्रखंड में 12 अप्रैल को मीजल्स रूबेला टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया. कस्तूरबा विद्यालय मधुबन, मध्य विद्यालय हरलाडीह व खुखरा स्कूल में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. एमआर अभियान के तहत बच्चों को स्कूलों, सामुदायिक व आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा. बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार आदि ने टीकाकरण कैंप का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि टीका सुरक्षित है 40 वर्षों से इसका उपयोग किया जा रहा है. खसरा वायरस जनित जानलेवा रोग है. इसमें बुखार, खांसी, जुकाम, आंखें लाल होना आदि लक्षण दिखतें हैं. खसरे के चकते बुखार आने के दो दिन बाद दिखतें हैं. इसमें डायरिया, निमोनिया, मस्तिष्क की सूजन जैसी जटिलताएं भी हो सकती है. कुपोषित बच्चों को भी यह टीका लगाना है. क्योंकि ऐसे बच्चों में संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है. गंभीर बीमारी जैसे तेज बुखार और गर्भावस्था में यह टीका नहीं लगाया जाता है.
यह भी पढ़ें:गिरिडीह : पत्नी ने मायके से आने से किया इंकार तो युवक ने लगा ली फांसी
Leave a Reply