NewDelhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुरुवार को कहा कि पिछले छह माह के दौरान कच्चे तेल के दाम में आयी गिरावट को देखते हुए देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर घट सकती है, लेकिन केंद्र सरकार ने एक रुपया भी कम नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है, जबकि प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं.
पिछले 6 महीनों में, कच्चा तेल 25% से ज़्यादा सस्ता हो गया है।
देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम ₹10 से ज़्यादा घटाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने 1 रुपय भी कम नहीं किया।
भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है,
प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2022
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, पिछले 6 महीनों में कच्चा तेल 25 प्रतिशत से ज़्यादा सस्ता हो गया है. देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 10 रुपये से ज़्यादा घटाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने एक रुपया भी कम नहीं किया. भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है, जबकि प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में वर्तमान में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है.
इसे भी पढ़ें : गुजरात विधानसभा चुनाव : 89 सीटों पर एक बजे तक 34.48 प्रतिशत मतदान, नवसारी के भाजपा प्रत्याशी पर हमला
राहुल गांधी मध्यप्रदेश में 13 दिन यात्रा करेंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 85वां दिन है. वहीं मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 9वां दिन है. बता दें कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश में करीब 13 दिन अपनी यात्रा करेंगे. 400 किमी का सफर तय करते हुए राजस्थान में प्रवेश करेंगे. राहुल के साथ 137 यात्री पैदल चल रहे है. अभी यात्रा मध्यप्रदेश के उज्जैन में है.
इसे भी पढ़ें : गुजरात चुनाव : कांग्रेस नेताओं में मुझे गाली देने की होड़ मची है, जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा : मोदी