LagatarDesk: Marvel Cinematic Universe की Black Widow का इंतजार कर रहे लोगों को एक नहीं बल्कि तीन-तीन Black Widows देखने को मिलेंगी. यह वेब सीरीज 2014 की Finish TV series Mustat Lesket का हिन्दी रिमेक है. IMDB पर इस वेब सीरीज को 6.5 star मिले थे. इस समय ये एक बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज रही थी, जिसमें महिलाओं को एक अलग शेड में दिखाया गया है. इसमें मोना सिंह, शमिता शेट्टी और स्वास्तिका मुखर्जी जैसी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिकाएं निभा रही हैं. यह वेब सीरीज Zee5 पर 18 दिसंबर को रिलीज होगी.
Comedy के साथ Thriller और Mystery का तड़का
बिरसा दासगुप्ता के निर्देशन में बनी Black Widows एक Comedy, Thriller, Mysterious वेब सीरीज है. यह तीन Best Friends की कहानी है. तीनों औरतों को उनके पति शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, जिसके कारण तीनों के दिमाग में अपने पति से छुटकारा पाने का ख्याल आता है. उस ख्याल पर ये तीनों अमल भी करती हैं. वे अपने पतियों की हत्या कर ऐशो आराम की जिंदगी जीने का ख्वाब देखती हैं. और विदेश में पूरी मस्ती के साथ अपने को ख्वाब पूरा भी करती हैं. कमाल की बात तो यह है कि अपने पतियों को मारने के बाद ये तीनों महिलाएं मगरमच्छ के आंसू भी बहाती हैं.
Web series में हैं काफी Twist
Black Widows सीरीज की इन तीनों महिलाओं को अपने पतियों के गुजरने के बाद आजादी से जीने का मौका मिलता है और इन्हें आजादी का नया मतलब पता चलता है. लेकिन अचानक इनकी नई जिंदगी में भूचाल आ जाता है, जब इन्हें पता चलता है कि इनमें से एक का पति वापस आ गया है. यहीं से इनकी जिंदगी फिर से उतार-चढ़ाव से गुजरने लगती है. इससे पहले इस वेब सीरीज को यूक्रेन, इस्टोनिया, लिथुआनिया, मध्य पूर्व, मैक्सिको, स्कैंडेनेविया और चेक गणराज्य में प्रदर्शित किया जा चुका है.