Dhanbad: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कई दिशा निर्देश जारी किये हैं. इसमें संस्थानों को बंद करने के साथ ही कहीं और 200 से अधिक लोगों के जुटान होने पर भी रोक है. इसके लिए कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

इसी आदेश के तहत धनबाद के गोल्फ ग्राउंड के मुख्य गेट पर पोस्टर लगाकर इसे अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है. लेकिन स्थानीय लोग इस आदेश का उलंघन करने में लगे हैं. बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग गोल्फ ग्राउंड पहुंच रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है.
दीवार फांद कर आते हैं लोग
इस पर गोल्फ ग्राउंड की देखरेख कर रहे रणजीत कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के बाद गोल्फग्राउंड के मुख्य गेट पर सूचना टांग दिया गया है. लेकिन स्थानीय लोग नहीं मान रहे हैं. प्रतिदिन हजारों हजार की संख्या में दीवार और गेट फांद कर ग्राउंड में प्रवेश कर जाते हैं. मना करने पर बहस करते हैं. वहीं लोगों का कहना है कि धनबाद का एकमात्र यही ग्राउंड है, जहां बच्चे और बडे सुबह और शाम के वक्त टहलने आते हैं. इसे फिलहाल बंद कर दिया गया है. लेकिन सरकार के आदेश का पालन तो होना ही चाहिए.
हर जगह रोक होनी चाहिए

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्कूल, पार्क, मंदिर और स्विमिंग पूल तो बंद कर दिए हैं. लेकिन कुंभ में स्नान करने पर रोक नहीं है और न ही चुनाव प्रचार पर रोक है. इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. रोक लगानी है तो हर जगह होना चाहिए.

