Patna: बिहार में होनेवाले उपचुनाव चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को अपराध के मामले पर निशाने पर लिया. इस पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने पलटवार किया. उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आएगा वह यही क्राइम बुलेटिन जारी करेंगे. उनको अपनी सरकार के बारे में समझ है कि उनके माता-पिता के सरकार में क्या होता था. इसलिए इस पर अधिक कहने की जरुरत नहीं है.
वहीं तेजस्वी के नौकरी पर क्रेडिट लेने के मामले पर संजय ने कहा कि तेजस्वी यादव जी आप नौकरी किस तरह से देते थे. आपकी सरकार में नौकरी किस तरह होता था. कैसे चल रहा है. किस बात का केस चल रहा है. यह बताइए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लोगों को नौकरी मिली थी. आगे भी 12 लाख लोगों को नौकरी नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिलेगी. अगले 5 साल में नौकरी का सारा रिकॉर्ड ब्रेक हो जाएगा. केंद्र सरकार के द्वारा सहायता पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल डबल इंजन की सरकार है और सहायता मिल रही है. अगले 5 साल में जितनी सहायता मिलेगी उससे बिहार का बहुत ही ज्यादा विकास होगा और बजट में इसका प्रावधान भी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार
Leave a Reply