Ranchi : बिहार में विधानसभा चुनाव का मतगणना जारी है, शुरुआती रुझानों के दाल एक बार फिर से एनडीए ने बढ़त बहा ली है. लेकिन इन सबके बीच बिहार चुनाव का सरगर्मी राजधानी रांची में भी दिख रही है. शहर के कई चौक-चौराहों पर मतगणना का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. वहीं राजद के कार्यकर्ता तो कल रात से ही जीत की तैयारियों में जुट गये थे.हालाकि बीजेपी अभी भी रिजल्ट का इंतजार कर रही है.
राजद की तरफ से कोकर चौक पर एलईडी स्क्रीन से काउंटिंग के प्रसारण की व्यवस्था की गयी है. राजद नेता अर्जुन यादव ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को बिहार चुनाव की मतगणना के पल-पल का अपडेट देने के लिए व्यवस्था की गयी है. जीत के बाद मुंह मीठा करने के लिए मिठाई की भी पूरी व्यवस्था है.
इसे भी पढ़ेंं- हसनपुर में तेजप्रताप 2641 वोटों से चल रहे आगे, जेडीयू प्रत्याशी को दे रहे टक्कर