Petarwar : पेटरवार थाना क्षेत्र के जगुडीह गांव निवासी 50 वर्षीय वैद्य लघनु बेदिया की भी मौत मंगलवार को हो गई. चास के निजी अस्पताल में रविवार को ही उन्हें भर्ती कराया गया था. दो दिन पहले एक महिला मरीज की भी जड़ी बूटी की दवा के सेवन करने से मौत हो गई थी. वहीं दूसरे वैद्य राधेश्याम सोरेन 54 वर्ष का इलाज रिम्स रांची में चल रहा है, जहां स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
क्या है मामला
ओरदाना पंचायत अंतर्गत जगुडीह गांव निवासी 50 वर्षीय लघनु बेदिया और 54 वर्षीय राधेश्याम सोरेन जड़ी बूटी की दवा से मरीजों का इलाज करते हैं. दोनों वैद्य 29 जनवरी को जगुडीह गांव के धवईगजार टोला निवासी रामचरण मांझी के घर पहुंचे. जहां गठियावात रोग से पीड़ित उनकी पत्नी उपासी देवी 61 वर्ष के दोनों वैद्य ने जड़ी बूटी की दवा खिलायी. आधे घंटे के बाद उपासी देवी उल्टी करने लगी. दोनों वैद्यों ने रामचरण को भी फायदे बताते हुए जड़ी बूटी की दवा खिला दी. आधे घंटे के बाद ही तीनो की उल्टियां शुरू हो गई. इसके बाद दोनों वैध सहित रामचरण और उसकी पत्नी को भी इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को ही उपासी देवी की मौत हो गई. इसी क्रम में मंगलवार को इलाज़रत वैद्य लघनु बेदिया की भी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : बेरमो : डीवीसी के सीएसआर फंड को जनप्रतिनिधियों ने बताया नाकाफी






