LagatarDesk : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज सातवें दिन भी इसके दाम बढ़े हैं. सोमवार 15 फरवरी को पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है. तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से दाम में इजाफे के बाद आज पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 88.99 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी है. जबकि डीजल 79.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इसे भी पढ़े : पारस हॉस्पिटल परिसर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 के करीब
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 95.46 पहुंच गया है. डीजल के दाम बढ़कर 86.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 95 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है और अन्य शहरों में रोज नये रिकॉर्ड स्तर को छू रहा है. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़कर क्रमशः 90.25 रुपये प्रति लीटर और 82.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गये हैं. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 91.19 रुपये और डीजल 84.44 रुपये लीटर हो गया. मध्य प्रदेश में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है.
इसे भी पढ़े : रहस्य खुला, अमेरिका ने माना, 1947 में क्रैश UFO के मलबे की जांच की जा रही है, क्या है एरिया 51
वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण पेट्रोल-डीजल मंहगा
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार वृद्धि हुई है. इसके कारण पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. बेंचमार्क कच्चा तेल 62 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद स्थानीय कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया. इसके साथ राज्य स्तरीय करों को मिला कर ईंधन की खुदरा कीमतें नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं.
इसे भी पढ़े : गिरीडीह : बिचाली में लगी आग, 3 लोग जिंदा जले
उत्पाद शुल्क घटाने का फिलहाल कोई विचार नहीं- सरकार
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को संसद में कहा था कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क घटाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है. वैश्विक बाजार में कोविड संकट के बाद पहली बार कच्चे तेल का भाव 62 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया है. भारत को पेट्रोलियम ईंधन की जरूरत के लिए 80 प्रतिशत आयात पर निर्भर रहना पड़ता है. केंद्र में पेट्रोल पर प्रति लीटर 32.9 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 31.80 रुपये उत्पाद शुल्क लगता है.
इसे भी पढ़े : आज से LPG सिलेंडर के लिए देने होंगे 50 रूपये ज्यादा
IOCL की वेबसाइट से जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत
पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव की जानकारी आप SMS द्वारा ले सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. हालांकि हर शहर का अलग-अलग कोड होता है, इसकी जानकारी IOCL की वेबसाइट से मिल जायेगी.
इसे भी पढ़े : दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध, पी चिदंबरम ने कहा, एक टूलकिट चीनी घुसपैठ से भी खतरनाक हो गया है