New Delhi : गुरुवार को एनआईए और ईडी ने पीएफआई के ऑफिस, नेताओं के घरों में छापेमारी की थी. इस दौरान 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. केंद्रीय जांच एंजेसिंयों को इस कार्रवाई के खिलाफ आज केरल में बंद का बुलाया गया है. इस दौरान केरल के तिरुवनंतपुरम में एक कार और ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ की गई है. वहीं तमिलनाडु के कोयंबटूर में सदस्यों के गिरफ्तारी के बाद पीएफआई ने हिंसक प्रदर्शन किया है और बीजेपी ऑफिस पर भी हमला किया है.बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंका गया है. जिसके बाद से ही बीजेपी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. ( देश – विदेश की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )
इसे भी पढ़ें – 25 सितंबर को सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव
लोकतांत्रिक ताकतों से समर्थन की उम्मीद
जबकि पीएफआई का कहना है कि हमार शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी नियंत्रित दमनकारी शासन द्वारा फैलाए गए आतंक का हिस्सा है. इसके साथ ही पीएफआई के राज्य सचिव ए अबूबक ने कहा कि हमारी हड़ताल नियंत्रित शासन के फासीवादी उपायों का विरोध करने के लिए है. हम सभी लोकतांत्रिक ताकतों से समर्थन की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यालयों से जब्त किए गए कुछ जनसंपर्क दस्तावेजों को गुप्त दस्तावेज करार दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड की फिजां में तैरने लगी है पूजा की उमंग, पंडालों में हो रहा है जोर शोर से काम
देश के 15 राज्यों में एक साथ छापेमारी कर रही थी
बता दें कि बुधवार की देर रात से ही एनआईए देश के 15 राज्यों में एक साथ छापेमारी कर रही थी. एनआईए देश के 93 स्थानों में छापेमारी की थी. इस दौरान पीएफआई के 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी केरल से की गई थी. केरल से पीएफआई के 22 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें – टीपीसी और जेजेएमपी संगठन के बीच वर्चस्व की लड़ाई, उग्रवादी विकास लोहरा की हत्या
केरल पुलिस ने राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है
पीएफआई के बंद को लेकर केरल पुलिस ने राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है.जिला पुलिस प्रमुखों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस ने कहा है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं बंदी के दौरान भी सरकारी बसों का संचालन जारी रहेगा. परिवहन निगम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अस्पतालों, हवाई अड्डे तथा रेलवे स्टेशनों तक पहुंचने के लिए विशेष सेवा संचालित की जाएगी.परिवहन निगम ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो पुलिस सुरक्षा की भी मांग की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – हेमंत सोरेन सरकार के 1000 दिन : झारखंडी अस्मिता और आदिवासी हितों को छूते पहलू
भारत एक लोकतांत्रिक देश है न कि एक धार्मिक राष्ट्र- बीजेपी

केरल बंद पर बीजेपी ने निशाना साधा हैं. बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन ने कहा कि पीएफआई की ओर से पहले भी बुलाई गई सभी हड़ताल में दंगे हुए हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएफआई बाहुबल के जरिए आतंकवाद के मामलों से निपटने की कोशिश कर रहा है और उसके नेतृत्व से यह ध्यान रखने को कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है न कि एक धार्मिक राष्ट्र.
इसे भी पढ़ें – 27 से 29 सितंबर तक दिव्यांगजन टी-20 क्रिकेट, ट्रॉफी का हुआ अनावरण