Washington : फाइजर ने औपचारिक रूप से अमेरिकी नियामक से अपने कोविड-19 टीके का आपात इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है. फाइजर इंक ने यह कदम उस घोषणा के कुछ दिन बाद उठाया है. जिसमें कहा गया था कि उसके तथा उसकी जर्मन सहयोगी बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 का टीका हल्के और गंभीर लक्षण वाले मरीजों के इलाज में 95 प्रतिशत तक प्रभावी है.
कंपनियों ने कहा कि सुरक्षा के अच्छे रिकॉर्ड का अभिप्राय है कि टीका आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए अर्हता रखता है. जिसकी मंजूरी अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) अंतिम परीक्षण पूरा होने से पहले दे सकता है. फाइजर ने इसी तरह का आवेदन यूरोप और ब्रिटेन में देने की शुरुआत की है.
इसे भी पढ़ें – 33 ट्रेनी IAS के पॉजिटिव होने के बाद मसूरी की LBS प्रशासनिक अकादमी सील
फाइजर के आवेदन से टीकों को लेकर प्रक्रिया शुरू
फाइजर के आवेदन से एक प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जिसके तहत एफडीए और उसके स्वतंत्र सलाहकार इस बात पर बहस करेंगे कि टीके तैयार हैं या नहीं. अगर टीके तैयार होंगे तो सरकार का एक अन्य समूह तय करेगी कि शुरुआत में सीमित टीकों की किस तरह से आपूर्ति की जाये, जिसका इंतजार अमेरिकी उत्सुकता से कर रहे हैं.
इससे पहले फाइजर इंक और जर्मनी की उसकी साझेदार बायोएनटेक ने घोषणा की थी कि एक बड़े अध्ययन में पता चला है कि उसका टीका कोविड-19 के हल्के और गंभीर संक्रमण में बचाने में 95 प्रतिशत तक प्रभावी प्रतीत हो रहा है.
टीके को आपात इस्तेमाल का अधिकारः फाइजर
कंपनियों ने कहा कि बचाव और सुरक्षा के अच्छे रिकॉर्ड का मतलब है कि टीके को आपात इस्तेमाल का अधिकार दिया जाना चाहिए. जो खाद्य और दवा प्रशासन (एफडीए) अंतिम जांच पूरी होने से पहले दे सकता है. फाइजर की घोषणा के एक दिन पहले देश में संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउसी ने कहा कि ‘‘मदद मिलने वाली है’’. साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क लगाना छोड़ना और सुरक्षा के अन्य उपायों को त्यागने का अभी वक्त नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें – अपराधी मुन्ना राय गिरफ्तार: बसंत सोरेन के नाम पर 40 लाख मांगने का है आरोप