Search

विभिन्न संगठनों के 23 नक्सलियों की तस्वीर जारी, सरेंडर के बाद मुकेश गंझू का फोटो आया सामने

Ranchi: झारखंड पुलिस ने भाकपा माओवादी, टीपीसी और जेजेएमपी के 23 नक्सलियों का फोटो जारी किया है. पुलिस ने जिन 23 ईनामी नक्सलियों का फोटो जारी किया है, उसमें बीते 15 जनवरी को चतरा पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाले 15 लाख के ईनामी टीपीसी उग्रवादी मुकेश गंझू का भी फोटो शामिल है. अलग अलग नक्सली संगठनों के जिन 23 नक्सलियों का फोटो जारी किया गया है, उसमें टीपीसी के छह, भाकपा माओवादी के 11 और जेजेएमपी के छह नक्सली शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-encounter-between-police-and-naxalites-in-toklo-forest-heavy-police/25237/">चाईबासा:

टोकलो के जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, भारी पड़ी पुलिस

मुकेश गंझू समेत छह टीपीसी नक्सलियों का फोटो जारी

झारखंड पुलिस ने सरेंडर करने वाले मुकेश गंझू समेत छह टीपीसी नक्सलियों का फोटो जारी किया है. जिनमें 15 लाख का ईनामी मुकेश गंझू और आक्रमण गंझू, पांच लाख का ईनामी दशरथ उरांव, राकेश गंझू, एक लाख का ईनामी पत्थर जी और अनिल उरांव शामिल हैं. [caption id="attachment_26015" align="aligncenter" width="400"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/11-10.jpg"

alt="विभिन्न संगठनों के 23 नक्सलियों की तस्वीर जारी" width="400" height="500" /> विभिन्न संगठनों के 23 नक्सलियों की तस्वीर जारी[/caption] इसे भी पढ़ें- सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-an-encounter-between-the-police-and-a-squad-of-10-lakh-naxalite-maharaj-pramanik/25867/">सरायकेला:

पुलिस और 10 लाख  के इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक के दस्ते के बीच मुठभेड़

भाकपा माओवादी के 11 ईनामी नक्सलियों का फोटो जारी

भाकपा माओवादी के 11 ईनामी नक्सलियों का फोटो जारी किया गया है. जिनमें पांच लाख के ईनामी नेशनल भोक्ता, किशोर उर्फ विमल, संतु भुइयां और नागेंद्र उरांव शामिल हैं. जबकि एक लाख के ईनामी नक्सलियों में जितेंद्र गंझू, राज भुइयां, रवि जी, अमित तुरी, सुखलाल बिरजिया, कारू उर्फ बंधु और बबलू राम शामिल हैं. [caption id="attachment_26013" align="aligncenter" width="400"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/22-6.jpg"

alt="विभिन्न संगठनों के 23 नक्सलियों की तस्वीर जारी" width="400" height="500" /> विभिन्न संगठनों के 23 नक्सलियों की तस्वीर जारी[/caption] इसे भी पढ़ें- नक्सली">https://lagatar.in/nia-recovered-explosives-from-pegs-on-naxalites-trail-birsa-accused-of-killing-five-soldiers/25992/">नक्सली

की निशानदेही पर NIA ने खूंटी से विस्फोटक किया बरामद, पांच जवानों की हत्या का आरोपी है बिरसा

पप्पू लोहरा समेत JJMP के 6-6 उग्रवादियों के फोटो जारी

पप्पू लोहरा समेत जेजेएमपी के छह-छह उग्रवादियों का फोटो जारी किया गया है. जिनमें दस लाख का ईनामी पप्पू लोहरा, पांच लाख के ईनामी में बीरबल उरांव, लवलेश गंझू, शिवा सिंह, गणेश लोहरा और शिवपूजन शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-search-operation-against-naxalites-continues-one-crore-worth-of-maharaja-certified-squad-camp-demolished/25991/">चाईबासा:

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, एक करोड़ के इनामी महाराजा प्रमाणिक दस्ते का कैम्प ध्वस्त

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp