Phusro : फुसरो नगर परिषद कार्यालय परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बेरमो सीओ सह फुसरो नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी मनोज कुमार, फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया व बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर दर्जनों युवतिओं को ऑफ़र लेटर भी दिया गया.
कार्यापालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना से क्षेत्र के हजारों युवाओं व युवतियो को फायदा मिलेगा. यदि स्किल ट्रेनिंग लेने के बावजूद युवाओं को तीन महीने के अंदर उचित रोजगार नहीं मिला तो सारथी योजना के तहत बेरोजगार युवकों को एक हज़ार रुपए और बेरोजगार युवतियों और दिव्यांगजनों को 1,500 रुपए मासिक भत्ता एक साल तक दिया जाएगा.
फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना में नेशनल स्कील क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत ट्रेनिंग दी जायेगी. इसी तरह दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र से उम्मीदवारों को गहन तकनीकी कौशल प्रशिक्षण के साथ ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कार्पेंटर, राज मिस्त्री, हार्डवेयर, प्लंबर, सिलाई- कढाई, नर्स जैसे कौशल बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि स्किल गैप को दूर करने के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी. रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना का लाभ सभी एसटी, एससी, नि:शक्त व आर्थिक रूप से कमजोर इडब्लूएस व अन्य कोटि को मिलेगा. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव घोष, शक्ति सिंह, राकेश सिंह, राजीव कुमार, शंकर राम, विनय कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, मंजित शर्मा, सुजित कुमार, पायल शर्मा, राधा कुमारी, अनिता कुमारी आदि लोग मौजूद थे.
इन्हें दिया गया ऑफ़र लेटर
यहां कार्यक्रम के दौरान अतिथियो नें प्रशिक्षुओ को जॉब के लिए ऑफर लेटर दिया. रांची में काम करने के लिए धनेश्वरी कुमारी, मधु कुमारी, अंजनी कुमारी, अंशु कुमारी, गीता कुमारी, भारती कुमारी, आरती कुमारी, निशा कुमारी, अंजली कुमारी व पूनम कुमारी को ऑफ़र लेटर दिया गया. वही प्रमीला कुमारी, अनिता कुमारी, चिंता कुमारी, मनीता कुमारी, पुष्पाजंलि कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुनीता देवी, गंगा कुमारी व किरण कुमारी को झारखंड और विभिन्न राज्यो में काम करने के लिए ऑफर लेटर दिया गया.
यह भी पढ़ें : पेटरवार : सकारात्मक सोच के साथ परिश्रम करें, सफलता मिलेगी : कीर्ति मिश्रा
Leave a Reply