- झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की अध्यक्षता में बैठक
- पुलिस सहायता कल्याण कोष में आये आवेदन पर होगी सुनवाई
Ranchi : शारीरिक रूप से बीमार पुलिसकर्मियों को झारखंड पुलिस सहायता कल्याण कोष से बड़ी सहायता राशि मिलने की उम्मीद है. ऐसे तो राज्य भर के बीमार पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. बीमारी में इलाज के दौरान या इलाज में खर्च की गयी राशि झारखंड पुलिस सहायता कल्याण कोष से मिल सकेगा. इस संबंध में आज (16 जुलाई) को पुलिस मुख्यालय में एक बैठक बुलायी गयी है. यह बैठक डीजीपी की अध्यक्षता में होनी है, जिसमें राज्य के कई आला अधिकारी, पुलिस व मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में राज्य भर से जितने भी आवेदन पुलिस सहायता कल्याण कोष में आये हैं. उस पर सुनवाई होगी. पुलिसकर्मियों की बीमारी और उस पर हुए खर्च के आधार पर पुलिसकर्मियों को सहायता राशि मिलेगी.
Leave a Reply