Pirtand (Giridih) : जिले के पीरटांड प्रखंड के कई स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 28 अप्रैल को मिजिल्स रुबैला टीकाकरण और कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिन जगहों में शिविर का आयोजन किया गया उनके नाम चतरो, फतेपुर, दुधनियां समेत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुबन है. बीपीएम सरिता कुमारी ने बताया कि शिविर में 9 से 15 वर्ष के सैकड़ों बच्चों को मिजिल्स रुबैला टीकाकरण और कोविड जांच की गई. टीका लगाने के बाद बच्चों को आधे घंटे तक रेस्ट दिया गया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : एमआर टीकाकरण में गिरिडीह 37.3% के साथ राज्य में अव्वल
Leave a Reply