Medininagar: नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय में बने अटल स्मृति भवन के परिसर में शुक्रवार को पांकी विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता ने पौधरोपण की. पौधरोपण की शुरुआत उन्होंने पूजा अर्चना कर पीपल का पौधा लगाकर की. मौके पर उन्होंने कहा कि पीपल, नीम और बरगद जैसे पौधे जितने अधिक लगेंगे पर्यावरण उतना अधिक शुद्ध होगा. अधिक ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष में पीपल जाना जाता है. साथ ही बरगद, पीपल एवं नीम के वृक्ष का धार्मिक महत्व भी है. कहा कि लगातार हो रहे वृक्ष की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है. मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. इसलिए पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर सभी लोगों को अपने नाम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उस पौधे को बड़ा होने तक देखभाल भी करना चाहिए.
विधायक ने कहा कि अटल स्मृति भवन परिसर के पास ही एक पार्क बनाया जाएगा. जिसमें विभिन्न तरह के पौधे, फूल, बच्चों के खेलने का झूला, झरना आदि से सुशोभित होगा. कहा कि शुद्ध हवा और पानी के लिए पौधा ही एकमात्र विकल्प है. उन्होंने समाज के सभी लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का अपील किया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार, लाला प्रसाद यादव, सरोज चटर्जी, चेंबर अध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद सोनी, मनोज सोनी, उमेश सोनी, संतोष कुशवाहा, गोपाल यादव, डॉ वीरेंद्र बौद्ध, उपेंद्र राम, अरविंद राम समेत कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED की प्रोसिक्यूशन कंप्लेन पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
[wpse_comments_template]