Latehar: लातेहार उपायुक्त भोर सिंह यादव ने खिलाड़ियों से प्रतियोगिताओं में खेल भावना से खेलने की अपील की. उपायुक्त बुधवार को जिला स्टेडियम में खेलो झारखंड-किक फॉर झारखंड के तहत आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में खिलाडि़यों को शुभकामनायें दी और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है.
इसे भी पढ़ें – जर्जर हो चुके 234 छात्रावासों का हुआ जीर्णोद्धार, सीएम हेमंत सोरेन दिसंबर माह में कर सकते हैं उद्घाटन
प्रोत्साहन से खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे – डीसी
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में पूरे जिले के चयनित खिलाड़ी आये हैं. हमें इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे राज्य व राष्ट्र स्तर पर जिले का नाम रौशन कर सकें. इससे पहले उपायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उपाध्यक्ष अनिता देवी, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार वर्मा, आईटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता बाखला, एडीपीओ अनूप एम केरकेट्टा व एपीओ रोज मिंज आदि उपिस्थत थे. अतिथियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया. डीइओ प्रिंस कुमार ने स्वागत भाषण दिया और जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की रूपरेखा की जानकारी दी. मंच का संचालन शिक्षिका तृप्ति भारती और शिक्षक आशीष कुमार पांडेय ने किया. उपायुक्त ने ध्वजारोहन व मशाल प्रज्वलित कर जिला स्तरीय इस खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारंभ किया. प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंड के चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें – FIFA WC 2022 : प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ब्राजील, स्विटजरलैंड को 1-0 से दी मात

