Indore : भाजपा नेता इमरती देवी पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की विवादित टिप्पणी पर कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को सोमवार को मानसिक रूप से दरिद्र बताया. साथ ही दावा किया कि उनकी शब्दों की दरिद्रता से सूबे की सियासी साख खराब हुई है.
विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ के पास बहुत सारी संपत्ति है. करोड़ों रुपये हैं, फिर भी वे मानसिक रूप से दरिद्र हैं. साथ ही कहा कि जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से दरिद्र होता है, तो उसकी शब्दों की दरिद्रता सामने आती है. उन्होंने इमरती देवी पर कमलनाथ की विवादित टिप्पणी को लेकर कहा कि कमलनाथ ने जिस तरह शब्दों की दरिद्रता दिखायी है, उससे मध्यप्रदेश की राजनीतिक प्रतिष्ठा खराब हुई है.
सूबे के कांग्रेस विधायकों का इस पार्टी से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी रहने पर विजयवर्गीय ने दावा किया कि कांग्रेस का राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं का विश्वास खो चुका.उन्होंने कहा कि अब भी बहुत सारे लोग, खासकर युवा नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आना चाहते हैं. क्योंकि वे अपने सियासी भविष्य के मद्देनजर खुद को कांग्रेस में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने किया वीरों का अपमान – विजयवर्गीय
विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा पर लगाये जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि वे (कांग्रेस नेता) अपने विधायकों को खुद संभाल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें दूसरों पर आरोप नहीं लगाने चाहिए.उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नेता बोल रहे हैं कि उनके कार्यकर्ता बिक रहे हैं, तो ऐसा कहकर वे अपने कार्यकर्ताओं का ही अपमान कर रहे हैं.
भाजपा महासचिव ने यह आरोप भी लगाया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान देकर भारत के उन वीर सैनिकों का अपमान कर रहे हैं. जो देश की सरहदों की हिफाजत के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं.