Ranchi: कारोबारी के घर गोलीबारी करने से पहले पीएलएफआई का जोनल कमांडर गिरफ्तार हो गया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिठोरिया थाना की पुलिस ने कार्रवायी की है. इसमें पीएलएफआई का जोनल कमांडर योगेश कुमार यादव उर्फ सुभाष गोप गिरफ्तार हो गया है. मौके कर पुलिस ने सुभाष के पास से एक देशी कट्टा, तीन गोली, और पीएलएफआई का पर्चा समेत कई अन्य सामान बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- SDO के आदेश के 18 दिन बाद भी सड़क पर ही है मुन्नी
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए शहर में आने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश पर पिठोरिया थाना के दरोगा विनय यादव और अखिलेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पिठोरिया चौक पर ऑटो से एक व्यक्ति उतरकर तेजी से भागने लगा. जिसे दौड़ा कर पुलिस की टीम ने पकड़ लिया. पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम योगेश कुमार बताया और पूछताछ के क्रम में खुद पीएलएफआई का जोनल कमांडर बताया.
अगले साल बाहर आ पायेंगे लालू..
इसे भी पढ़ें- कोर्ट के आदेश के बाद भी सड़क पर बच्चों संग रहने को विवश है मुन्नी
कारोबारी के घर करने वाला था गोलीबारी
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए उग्रवादी से पूछताछ को दौरान उसने पुलिस को बताया कि वो पिछले 2 वर्षों से पीएलएफआई संगठन के चरण कमांडर के पद पर कार्य कर रहा है. वर्तमान में संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप और अवधेश उर्फ चूहा के द्वारा हजारीबाग क्षेत्र के बड़े-बड़े ठेकेदारों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ था. जिसमें से कुछ ठेकेदार का नंबर इनके द्वारा उपलब्ध भी करवाए गए थे. इसी दौरान पिठौरिया और कांके के बीच कारोबारी को डराने और धमकाने के लिए उसके घर पर गोलीबारी और संगठन का पर्चा फेंक कर क्षेत्र में दहशत पैदा करने का निर्देश अवधेश और चूहा के द्वारा दिया गया था. इसी को लेकर उग्रवादी रेकी कर रहा था लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- सीएम को भेंट किया मलूटी का मॉडल, संरक्षण को लेकर सरकार गंभीर – हेमंत