Search

पीएम मोदी, अमित शाह दूसरे चरण में लगवायेंगे कोरोना वैक्सीन, मुख्यमंत्रियों, सांसदों को भी लगेंगे टीके

NewDelhi :  प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगवायेंगे. गृहमंत्री अमित शाह, राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य भी टीका लगवायेंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि वैक्सीन के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगायी जायेगी. इसे भी पढ़ें : दूसरे">https://lagatar.in/in-the-second-phase-modi-is-behind-announcement-to-get-the-vaccine-exit-vaccine-hesitancy/19650/">दूसरे

चरण में मोदी के वैक्सीन लगवाने के ऐलान के पीछे है “वैक्सीन हेजिटेंसी” से बाहर निकलना

मुख्यमंत्रियों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा

इसी के तहत मोदी को टीका लगेगा. इस क्रम में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा. आम लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा जगाने के लिए प्रधानमंत्री और बाकी नेता वैक्सीन लगवायेंगे. साथ ही दूसरे चरण में सुरक्षा बलों के जवानों और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जायेगा. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि देश में दूसरा चरण कब   शुरू होगा. इसे भी पढ़ें :  भारत">https://lagatar.in/indias-economic-situation-worse-than-war-economist-arun-kumar/19607/">भारत

की आर्थिक स्थिति युद्ध से भी बदतर: अर्थशास्त्री अरुण कुमार

दूसरे चरण में ज्यादातर नेताओं को कोरोना की वैक्सीन लग जायेगी 

वैक्सीन कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में ज्यादातर नेताओं को कोरोना की वैक्सीन लग जायेगी.  ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे चरण के लिए जो आयु वर्ग निर्धारित किया गया है उसमें देश के 75 फीसदी सांसद, भारत सरकार के 95 फीसदी से ज्यादा कैबिनेट मंत्री, 76 फीसदी से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्री और करीब 82 फीसदी राज्य मंत्री कवर हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें :  रिम्स">https://lagatar.in/narendra-modi-and-arnab-goswami-have-a-tremendous-setting-prashant-bhushan-said-this-by-sharing-old-video/19428/">रिम्स

में डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन, तीसरे दिन 80 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका

पहले चरण में अब तक सात लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है

सरकार के अनुसार वह टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. अब तक कुल 7,86,842 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. सूत्रों के अनुसार बुधवार को 1,12,007 लोगों को वैक्सीन दी गयी. सबसे ज्यादा 36,211 हेल्थ वर्कर्स को कर्नाटक में टीका लगाया गया. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 22,548, महाराष्ट्र में 16,261 लोगों को पहली डोज दी गयी.

छह महीने बाद एक्टिव केस दो लाख से कम आ गये

छह महीने 24 दिन बाद कोराना संक्रमण के एक्टिव केस अब दो लाख से कम पर आ गये हैं. बता दें कि पिछले साल 11 अक्टूबर को ऐसे मामलों की संख्या 8,67,496 थी. यह अब 1,92,308 पर आ गयी है. सरकार का कहना है कि लोगों में जागरुकता बढ़ने और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने से नये केस लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 15,223 नये केस सामने आये  हैं और 151 लोगों की जान गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp