Salem : प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शक्ति वाली टिप्पणी को लेकर मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर एक बार फिर तीखा हमला बोला. आरोप लगाया कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) समेत उसके सहयोगी दल इसका (शक्ति का) विनाश करना चाहते हैं लेकिन वे खुद ही बर्बाद हो जायेंगे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
STORY | Those who want to destroy ‘Shakti’ will get destroyed, says PM in attack on INDIA bloc
READ: https://t.co/iC4VdZ51d5
(PTI Photo) pic.twitter.com/t6qaRKPqwe
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2024
STORY | PM Modi gets emotional while recalling slain BJP functionary
READ: https://t.co/pv6EeQxQpA
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/r5kSAIGEii
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2024
VIDEO | “In Hinduism, Shakti means “matru shakti, naari shakti”. INDI alliance which has the Congress and the DMK says they will destroy this. INDI alliance people repeatedly deliberately insult Hindu faith, every statement made by them against it is well thought out,” says PM… pic.twitter.com/5uIQ83q3sG
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2024
कांग्रेस और द्रमुक को एक ही सिक्के के दो पहलू करार दिया
कांग्रेस और उसकी दक्षिणी सहयोगी, तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रमुक पर हमला बोलते हुए उन्होंने दोनों दलों को सिक्के के दो पहलू करार दिया और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार तथा वंशवाद की राजनीति के आरोप लगाये. राहुल गांधी के शक्ति के खिलाफ लड़ाई’ वाले बयान पर सोमवार को विवाद खड़ा हो गया था और मोदी ने उस पर कड़ा जवाब देते हुए कहा था कि हर मां और बेटी उनके लिए शक्ति का रूप हैं और वह उनकी सुरक्षा के लिए अपना जीवन खपा देंगे.
मोदी ने दिवंगत भाजपा नेता के एन लक्ष्मणन सहित तीन हस्तियों को याद किया
प्रधानमंत्री ने 10 साल पहले जिले में मारे गये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को याद किया. इस कुछ समय के लिए उन्होंने अपना भाषण रोक दिया. मोदी ने दिवंगत भाजपा नेता के एन लक्ष्मणन सहित जिले से जुड़ी तीन हस्तियों को याद किया. हालांकि, वह ऑडिटर रमेश के बारे में बात करते हुए भावुक हो गटे, जिनकी आज मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. पेशे से ऑडिटर वी रमेश सलेम के रहने वाले थे. वह पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव थेय जुलाई 2013 में उनकी उनके घर में हत्या कर दी गयी थी.
इंडी गठबंधन वाले जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं
मोदी ने रविवार को मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की रैली में की गयी राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उन पर सोमवार को निशाना साधा जिसके बाद कांग्रेस नेता ने स्पष्टीकरण दिया कि वह किसी धार्मिक शक्ति की नहीं, बल्कि अधर्म, भ्रष्टाचार और झूठ की शक्ति की बात कर रहे थे. मोदी ने यहां की रैली में मंगलवार को इंडिया गठबंधन पर भी हमला करते हुए कहा, इंडी गठबंधन वाले बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं. हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है.
कांग्रेस का इंडी गठबंधन और किसी धर्म का अपमान नहीं करता
द्रमुक और कांग्रेस का इंडी गठबंधन और किसी धर्म का अपमान नहीं करता. किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता. लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते. उन्होंने कहा, अभी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है. लेकिन इंडी गठबंधन की योजनाएं और बदइरादे मुंबई में हुई उनकी पहली रैली में ही खुलकर सामने आ गये हैं. ये कह रहे हैं कि हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, उन्हें उस शक्ति का विनाश करना है. हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं, ये तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है.
जो लोग शक्ति का विनाश चाहते हैं, वे नष्ट हो जाते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि शक्ति का अर्थ मरियमन, मदुरै मीनाक्षीअम्मन और कांची कामाक्षीअम्मा जैसे राज्य के विभिन्न देवी-देवताओं से संबंधित है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कवि सुब्रमण्यम भारती ने भारत माता को शक्ति’ के रूप में पूजा है. उन्होंने कहा, तमिलनाडु उन्हें सजा देगा, जो शक्ति का नाश करने की बात करते हैं. मैं शक्ति उपासक हूं. मोदी ने कहा, हमारे महाकाव्य इस बात का सबूत हैं कि जो लोग शक्ति का विनाश करना चाहते हैं, वे नष्ट हो जाते हैं. तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होने वाले चुनावों की तारीख का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मेरा तमिलनाडु भी 19 अप्रैल को यही करेगा. उन्होंने कहा, तमिलनाडु उन्हें सजा देगा जो शक्ति का नाश करने की बात करते हैं. यह तमिलनाडु के करोड़ों लोगों की गारंटी है.
जयललिता जीवित थीं तो पार्टी ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया था
प्रधानमंत्री नेकहा कि यह सबको पता है कि जब दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता जीवित थीं तो पार्टी ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया था. उन्होंने कहा, ‘‘यह द्रमुक का असली चेहरा है. प्रधानमंत्री ने तमिल भाषा की भी जमकर तारीफ की. इससे पहले 11 शक्ति अम्मा (महिलाओं) ने प्रधानमंत्री का विशेष स्वागत किया. इस मौके पर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से निष्कासित नेता ओ पनीरसेल्वम, पत्ताली मक्कल काची (पीएमके) संस्थापक एस रामदास और अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) के टीटीवी दिनाकरण भी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]