Ahmedabad/Kolkata : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे. प्रधानमंत्री ने आज पश्चिम बंगाल को 7800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी.
PM Modi flags off Vande Bharat Express connecting Howrah to New Jalpaiguri, in West Bengal, via video conferencing. West Bengal CM Mamata Banerjee, Union railway minister Ashwini Vaishnaw & other leaders present at the event in Howrah. pic.twitter.com/YFuoltdslX
— ANI (@ANI) December 30, 2022
“Your mother means our mother”: Mamata Banerjee to PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/kPUSk1zo0f#PMModi #MamataBanerjee #HeerabenModi #PMModiMother pic.twitter.com/tqaJf8vAxv
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2022
इसे भी पढ़ें : शशि थरूर ने भाजपा को दी सीख, दूसरों के प्रति शत्रुता हिंदुत्व नहीं, विवेकानंद के हिंदुत्व का जिक्र किया
ट्रेन 7 घंटे 45 मिनट में 564 किमी की दूरी तय करेगी
वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी. अधिकारियों ने कहा कि नीले-सफेद रंग की यह ट्रेन 7 घंटे 45 मिनट में 564 किमी की दूरी तय करेगी. इससे इस मार्ग पर अन्य ट्रेनों की तुलना में यात्रा के समय में तीन घंटे की बचत होगी. इसके तीन स्टेशन बारसोई, मालदा और बोलपुर होंगे. अत्याधुनिक ट्रेन में 16 डिब्बे हैं.
इसे भी पढ़ें : मां सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती, बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व भी गढ़ती है : मोदी
पीएम मोदी के लिए आज का दिन काफी दुखद रहा
जान लें कि पीएम मोदी के लिए आज का दिन काफी दुखद रहा, क्योंकि कल देर रात अहमदाबाद में उनकी मां हीरा बा का निधन हो गया. पीएम मोदी ने आज गांधीनगर पहुंचकर मां को मुखाग्नि दी, इसके बाद वे पहले से तय अपने कार्यक्रमों में शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम की मां हीरा बा के निधन पर दुख जताया. कहा कि मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं. दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं. मां से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता.

इसे भी पढ़ें : ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट, कार जलकर खाक, क्रिकेटर गंभीर रूप से घायल
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कार्यक्रम को छोटा करने की अपील की
इस अवसर पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कार्यक्रम को छोटा करने की अपील की. ममता ने कहा, प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आये हैं.