Chennai : पीएम मोदी ने आज सेना को अर्जुन टैंक M-1A सौंपा. इस क्रम में अर्जुन टैंक M-1A की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि आज, मुझे अपने देश की रक्षा के लिए एक और योद्धा, देश को समर्पित करने पर गर्व है. मुझे स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित मुख्य बटालियन अर्जुन मार्क 1ए को सौंपने पर गर्व है. कहा कि तमिलनाडु पहले से ही भारत का प्रमुख ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र है.
Chennai: Prime Minister Narendra Modi hands over the Arjun Main Battle Tank (MK-1A) to Indian Army Chief General MM Naravane pic.twitter.com/XpYrM2ZLXB
— ANI (@ANI) February 14, 2021
तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया
अब, मैं तमिलनाडु को भारत के टैंक निर्माण केंद्र के रूप में विकसित होते हुए देख रहा हूं. कहा कि दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक तमिलनाडु में है. कॉरिडोर के लिए पहले ही 8,100 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है. इससे पहले तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने चेन्नई में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ किया है कि अम्मा (जयललिता) की स्मृति और विरासत तमिलनाडु में संरक्षित रहे. वह अम्मा के सरकार के प्रयासों के समर्थन में लगातार आगे रहे हैं.
पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले जवानों को याद किया
इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले जवानों को याद किया. उन्होंने कहा कि दो साल पहले इसी दिन पुलवामा हमला हुआ था. हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्हें हमने अटैक में गंवा दिया था. हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी.
पीएम मोदी ने चेन्नई और अटिपट्टू के बीच चौथी रेलवे लाइन का भी उद्घाटन किया. 293.40 करोड़ रुपये की लागत से बनी 22.1 किमी लंबी यह लाइन चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों को जोड़ेगी.
किसानों की तारीफ की
किसानों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा, खाद्यान्न उत्पादन और जल संसाधनों के अच्छे उपयोग के लिए तमिलनाडु के किसानों की सराहना करना चाहता हूं. हमें पानी के संरक्षण के लिए वह सब करना चाहिए जो कर सकते हैं. कहा कि प्रति बूंद, अधिक फसल का मंत्र याद रखें.
पीएम मोदी ने कहा कि चेन्नई ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ है. यह ज्ञान और रचनात्मकता का शहर है. यहां से, हम प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू करते हैं. ये परियोजनाएं नवाचार और स्वदेशी विकास का प्रतीक हैं.