NewDelhi : पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का लोकतंत्र सबसे सफल, सबसे जीवंत है. आज भारत का लोकतंत्र दुनिया में उदाहरण बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने16वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस क्रम में कहा कि आज नयी पीढ़ी भले ही जड़ों से दूर हो गयी हो, लेकिन उनका जुड़ाव भारत से बढ़ा है.
कोरोना काल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार भारत के लोगों ने शानदार काम किया है और लोग आस पास के लोगों के प्रति मददगार दिखे. भारत के लोगों ने सेवा भाव का परिचय दिया है.
When India stood in the face of terrorism, world too got the courage to face this challenge. Today, India is using technology to end corruption. Money worth lakhs & crores are directly being credited to account of beneficiary: PM Modi at 16th Pravasi Bharatiya Divas convention pic.twitter.com/inqPBH8yp1
— ANI (@ANI) January 9, 2021
इसे भी पढ़ें : CM काफिले पर हमला मामले में उच्च जांच समिति ने शुरू की जांच, रांची पुलिस के साथ बैठक
प्रवासी भारतीय दिवस का विषय आत्मनिर्भर भारत
बता दें कि इस बार प्रवासी भारतीय दिवस का विषय आत्मनिर्भर भारत है. उन्होंने कहा, आप सभी साथियों को हर साल प्रवासी भारतीय सम्मान देने की परंपरा है. अटल बिहारी वाजपेयी जी के मार्गदर्शन में जो यात्रा शुरू हुई उसमें अभी तक 60 अलग-अलग देशों में रहे करीब 240 लोगों को ये सम्मान दिया गया है, इस बार भी इसकी घोषणा की जायेगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया गवाह है कि जब भी भारत के सामर्थ्य को सवालिया निशानों से देखा गया है तो हर बार भारतीयों ने इसे गलत साबित किया है. जब भारत पराधीन था तो यूरोप में लोग कहते थे कि भारत आजाद नहीं हो सकेगा. लेकिन भारतीयों ने इसे गलत साबित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र : भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात की मौत, अमित शाह ने जताया शोक
भारतीयों ने हर मोरचे पर डट कर मुकाबला किया है
जब भारत आजाद हो गया तो पश्चिम के लोग कहते थे कि इतना गरीब देश एक साथ नहीं रह पायेगा, यहां लोकतंत्र का प्रयोग सफल नहीं हो पायेगा, लेकिन भारत ने इसे भी गलत साबित कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने शांति का समय हो या संघर्ष का, भारतीयों ने डट कर मुकाबला किया है. औपनिवेशिक चुनौती से लेकर आंतकवाद तक हर मोर्चे पर भारत ने दृढ़ता से कार्य किया है. पीएम ने कहा कि बीते वर्ष में प्रवासी भारतीयों ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान को मजबूत किया है. विभिन्न देशों के राज्य प्रमुख यह बताते हैं कि वहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने कठिन समय में कितना बेहतरीन काम किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत की वैक्सीन का इंतजार सबको है. पीएम ने कहा कि भारत के सामर्थ्य का लाभ सभी को मिलता है, पीएम ने कहा कि देश में ही बने दो वैक्सीन के साथ भारत मानवता के हित में कार्य करने हेतु तैयार है. पीएम ने कहा कि कोविड के समय में भी कई नये टेक स्टार्टअप्स भारत से ही निकल कर आये हैं. भारत ने एक बार फिर अपने सामर्थ्य का परिचय दे दिया.
इसे भी पढ़ें : रांची में जारी है CNT जमीन की लूट का खेल, अबुआ राज में गुहार लगा रहा एक गरीब मुंडा
भारत निर्माण में प्रवासी भारतीयों का योगदान महत्वपूर्ण
भारत निर्माण में प्रवासी भारतीयों के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया को अगर भारत पर इतना विश्वास है तो इसका कारण आप प्रवासी भारतीय भी हैं. पीएम ने कहा कि आप जहां भी गये. आपने भारतीयता का प्रसार किया है. पीएम ने कहा कि भारत सरकार हर समय, हर पल आपके साथ खड़ी है. कोरोना काल में वंदे भारत मिशन के तहत 45 लाख भारतीयों को मदद पहुंचाई गयी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां से अब हम आजादी के 75वें साल की तरफ आगे बढ़ रहे है. मेरा आग्रह है कि आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाले प्रवासी भारतीयों की जीवन गाथा से संपूर्ण परिचय हेतु डिजिटल पोर्टल निर्मित किये जायें.यह हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेंगे. उद्घाटन सत्र में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.