New Delhi : कोरोना वायरस की वैक्सीन कब आएगी, इसकी कीमत कितनी होगी और लोगों तक यह वैक्सीन कैसे पहुंचेगी इन सब सवालों के साथ कई अन्य बातों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में जवाब दिये. कोरोना वैक्सीन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, इसलिए पीएम मोदी ने इसे लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लम्बी बात की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने राज्यों से कोरोना वैक्सीन कैसे लोगों तक पहुंचेगी, इसे लेकर प्लान मांगा है.
इसे पढ़ें-कैसे रखें ठंड में बच्चों की सेहत और त्वचा का ख्याल
वैक्सीन के दो ट्रायल सबसे आगे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस वैक्सीन के दो ट्रायल सबसे आगे हैं. इसके साथ ही हम कई वैश्विक फर्मों के साथ भी काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस की वैक्सीन कब आएगी, इसकी कीमत कितनी होगी, कितने डोज़ देने होंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी कई बातों के जवाब हमारे पास नहीं हैं. पीएम ने कहा कि भारत सरकार वैक्सीन के डेवलपमेंट पर पूरी नज़र रख रही है. हम इसे बनाने वालों के संपर्क में हैं. इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भी इसे बनाने में जुटी कंपनियों और देशों के संपर्क में हैं.
इसे पढ़ें- राज्य सरकार ने खाली किया खजाना, जनता त्रस्त: जयंत सिन्हा
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि कोरोना से लड़ाई में हर कोई जारी है, अगर मुख्यमंत्रियों के पास कुछ और सुझाव हैं तो लिखित में उन्हें हमें दे दें. पीएम मोदी ने कहा कि देश में टेस्टिंग का नेटवर्क काम कर रहा है, देश में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई का काम चल रहा है. हमारे पास अब पर्याप्त आंकड़ा है, ऐसे में तैयारी पूरी करनी होगी.