Sahibganj: मानव तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. तस्करी के लिए ले जाये जा रहे नौ नाबालिग बच्चे- बच्चियों समेत 13 को रेस्क्यू किया गया है. इस मामले में पुलिस ने छह मानव तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में अब्दुल बहाव, मुर्तजा अंसारी, नैमूल अंसारी, सूर्या पहाड़िया, रोहित कुमार और ताजीमुद्दीन अंसारी शामिल हैं.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मानव तस्कर दो बोलेरो गाड़ी में नाबालिग बच्चे और बच्चियों को बरहेट, बोरियो और साहिबगंज ले जा रहे हैं. ताकि उन्हें राज्य के बाहर बेचा जा सके. मिली सूचना के आधार पर एसपी के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने बरहेट और बोरियो थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दोनों वाहनों को पकड़ा. दोनों वाहन से नौ नाबालिग बच्चे बच्चियां समेत 13 लोगों रेस्क्यू किया है.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, कोरोना दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]