Ranchi: झारखंड पुलिस की ओर से रविवार को अलंकरण दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी सम्मानित किये गये. डोरंडा के जैप वन ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पुलिस परेड का निरीक्षण किया.
इसके बाद विशिष्ट सेवा सराहनीय सेवा और वीरता पदक के लिए चयनित पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में राज्य के डीजीपी एमवी राव सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली की हवाओं में फिर घुला जहर, जमकर हुई आतिशबाजी,बढ़ा प्रदूषण
80 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक से आइजी साकेत सिंह समेत हवलदार क्षत्रजीत लिंबू और हवलदार लाल बहादुर आले सम्मानित किये गये. वीरता के लिए झारखंड मुख्यमंत्री पदक से 47 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी सम्मानित किये गये. इनमें आइपीएस अधिकारी नाथू सिंह मीणा शामिल हैं.
पुलिस सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक में डीआइजी रांची अखिलेश झा सहित 30 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी को सम्मानित किये गये.
इनमें रांची रेंज के डीआइजी अखिलेश कुमार झा, एम तमिल वाणन एसएसपी जमशेदपुर, अनुदीप सिंह सिटी डीएसपी जमशेदपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर शंभू कुमार सिंह, सहित 30 पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.
तीनों पदक मिला कर झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के कुल 80 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी सम्मानित किये गये. जबकि बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच पुलिस पदाधिकारी भी सम्मानित हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – उपचुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव में दमखम दिखाएंगी राजनीतिक पार्टियां