Gumla: मुहर्रम जुलूस के शांतिपूर्ण समापन को लेकर जिला पुलिस महकमा पूरी तरह चौकस है. जिला मुख्यालय सहित आंचलिक इलाकों के थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांति व सौहार्द्र के मध्य त्योहार मनाने के संकल्प के बावजूद पुलिस महकमा सतर्क व अलर्ट मोड पर है. लगातार समाज के प्रबुद्धजनों व प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कर सुविधा-असुविधा के निराकरण की दिशा में प्रयास किये गये हैं. हांलाकि जिला मुख्यालय में मुस्लिम धर्मावलंबी 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर जुलूस नहीं निकालेंगे, लेकिन आंचलिक व ग्रामीण इलाके में पूर्व की भांति मुहर्रम पर जुलूस निकलेगी. टोटो, अंबोआ, कोटाम, रायडीह, फोरी, बसुआ, अटरिया, सीसी व कतरी सहित कई प्रखंडों में मुर्हरम पर जुलूस निकलेगी.
एसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान शांति-सौहार्द व अमन-चैन के बीच त्योहार के संपादन को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. जिला मुख्यालय से लेकर आंचलिक व ग्रामीण इलाकों में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लोगों से लगातार संवाद व समन्वय स्थापित कर त्योहार के शांतिपूर्ण संपादन को लेकर पुलिस महकमा एक्टिव मोड में है. जिला मुख्यालय में रिजर्व जवानों के साथ-साथ फायर बिग्रेड, वज्रवाहन व क्यूआरटी की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कंट्रो ल रूम व पुलिस के सभी पदाधिकारियों को निगरानी-मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें – शारीरिक रूप से बीमार पुलिसकर्मियों को झारखंड पुलिस HQ से मिलेगी बड़ी राहत
Leave a Reply