Bermo: बेरमो अनुमंडल अंतर्गत आईईएल थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि आईइएल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को अफजल सिद्दीकी ने शादी का झांसा देकर भगा ले गया. अफजल सिद्दीकी नाबालिग लड़की के पिता के कपड़े की दुकान में काम करता था. काम करने के दौरान आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर झांसे में ले लिया. और 8 जून की रात को उसे भगा ले गया. जिसके बाद नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा कि उसकी बेटी आए दिन की तरह घर पर सोई हुई थी. लेकिन रात के तीन बजे जब उसकी मां जगी तो देखा कि उसकी बेटी अपने कमरे में नहीं दिखी. आनन फानन में घर के अन्य सदस्यों को जगाया और सगे संबंधियों को इसकी सूचना दी.
इसे भी पढ़ें- सिवनडीह के पास से लोहा लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
नाबालिग लड़की को भगाने का घटनाक्रम
लड़की के दादा ने शक के आधार पर अफजल सिद्दीकी को फोन लगाया. लेकिन अफजल ने फोन रिसीव नहीं किया. तब उन्होंने अफजल के घर वालों को इसकी सूचना दी. उसके घर वालों ने अपने स्तर से पता किया और बताया कि लड़की को अफजल हजारीबाग में अपने दोस्त के घर पर रखा है. घर वालों की सूचना पर आईईएल पुलिस हजारीबाग से छापेमारी कर अफजल सिद्दीकी को गिरफ्तार किया और नाबालिग लड़की को मुक्त कराया. इस संबंध में 366 (A)/ पोक्सो 1,2 के तहत मामला दर्ज कर उसे तेनुघाट जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने लड़की का मेडिकल जांच कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद के बिरसा पुल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
Leave a Reply