Medininagar: पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र के मुसीखाप में रविवार को पिता की टांगी से काटकर हत्या करने वाले पुत्र मुबारक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि शनिवार को घरेलू बातचीत में पिता नसीरुद्दीन खान और उसके पुत्र के बीच काफी बहस हुई थी. इस पर उसका पुत्र काफी कदर क्रोधित हो गया था. तब वह शांत हो गया. लेकिन दूसरे दिन रविवार को जब पिता जानवर चराने के क्रम में एक पेड़ के नीचे बैठकर रस्सी बांट रहे थे तभी टांगी से काटकर हत्या कर दी थी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Leave a Reply