Amit Singh
Ranchi: झारखंड में दुमका और बेरमो उपचुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 14 नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दिया है. इन सभी नगर निकायों में पहली बार दलीय आधार पर चुनाव होने हैं. झामुमो, कांग्रेस, भाजपा, आजसू और राजद सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर दिया है. 8 नगर निकायों में 2015 में चुनाव हुए थे, मगर उस समय दलील आधार पर चुनाव कराने का नियम प्रभावी नहीं हुआ था.
इसे भी पढ़ें- मानसिक और पारिवारिक तनाव में कमजोर पड़ रहे हैं पुलिसकर्मी, कर रहे हैं आत्महत्या
कोरोना के कारण हुई देरी
राज्य निर्वाचन आयोग ने माझिआंव नगर पंचायत, बिश्रामपुर नगर परिषद, हरिहरगंज नगर पंचायत, बचरा नगर पंचायत, झुमरी तिलैया नगर परिषद, कोडरमा नगर पंचायत, बड़की सरैया नगर पंचायत, धनबाद नगर निगम, देवघर नगर निगम, महागामा नगर पंचायत, चास नगर निगम, गोमिया नगर परिषद, चक्रधरपुर नगर परिषद और चाईबासा नगर परिषद के निर्वाचन को लेकर मई में ही प्रक्रिया होनी थी. मगर कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने चुनाव को सामान्य स्थिति होने तक के लिए स्थगित कर दिया था.
उप चुनाव के बाद राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं निकाय चुनाव की तैयारी
नगर निकायों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव दलीय आधार पर होना है. उपचुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाएंगी. जल्द चुनाव नहीं होता है, तो एक संवैधानिक संकट उत्पन्न हो जायेगा. शहरी निकायों का पांच वर्ष का कार्यकाल मई 2020 में ही खत्म हो गया है.
आयोग ने सरकार को दे दी थी जानकारी
राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय ने नगर निकायों के चुनाव टालने की घोषणा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने फैसले से राज्य सरकार को भी अवगत करा दिया था. कोरोना से पैदा हुई स्थिति के सामान्य होने के बाद चुनाव कराने की बात कही थी. लॉकडाऊन हटने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग नए सिरे से नगर निकायों के चुनाव का टाइमलाइन तय करने को कहा गया था. स्थिति सामान्य होने और बेरमो, दुमका में उपचुनाव के बाद से ही नगर निकायों के चुनाव तारीखों को लेकर समीक्षा करना शुरू कर दिया है. जल्द ही चुनाव की तिथि भी आयोग द्वारा घोषित कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा: जमीन कारोबारी कि गोली मारकर हत्या
10 जिलों में होने हैं चुनाव
मई में होने वाले निकाय चुनाव के तहत प्रदेश के 10 जिलों के 14 नगर निकायों में कुल 311 वार्ड पार्षद, तीन महापौर, तीन उपमहापौर, 11 अध्यक्ष और 11 उपाध्यक्ष चुने जाने हैं. साथ ही नगर निकायों में इससे अलग पांच वार्ड में उपचुनाव भी होना है. आयोग द्वारा चुनाव की तैयारी की जा रही थी, मगर समीक्षा के बाद आयोग ने बाद में चुनाव कराने का निर्णय मई में लिया था. जिन नगर निकायों में चुनाव होने है, उससे संबंधित वार्ड के परिसीमन और आरक्षण का काम पहले ही पूरा हो गया है.
यहां होने हैं चुनाव
नगर निगम: धनबाद, देवघर, चास
नगर परिषद: विश्रामपुर, झुमरी तिलैया, गोमिया, चक्रधरपुर नगर पंचायत: कोडरमा, बड़की सरिया, मझियांव, धनवार, हरिहरगंज, बचरा, महागामा
इसे भी पढ़ें- स्थापना दिवस: बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि के बाद राज्यपाल और सीएम ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं