Ranchi : निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़ी मनी लाउंड्रिंग के मामले की ईडी जांच कर रही है. इस मामले में ईडी दूसरे दिन भी प्रेम प्रकाश और उनकी पत्नी से पूछताछ कर रही है. इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने प्रेम प्रकाश को पूछताछ के लिए तलब किया था. प्रेम प्रकाश के साथ उसकी पत्नी को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पढ़ें – TVNL की एक यूनिट ठप, 160 मेगावाट बिजली की कमी, सोमवार से शुरू हो सकती है सप्लाई
इसे भी पढ़ें – राहुल ने EPF ब्याज दर घटाने पर मोदी को घेरा, कहा, घर का पता लोक कल्याण मार्ग रख लेने से कल्याण नहीं होता
चार डीएमओ से भी हुई थी पूछताछ
ईडी की टीम ने शुक्रवार को खूंटी डीएमओ मो नदीम शमी, चाईबासा डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला डीएमओ सनी कुमार, चतरा डीएमओ गोपाल कुमार दास से पूछताछ की थी. इन चारों डीएमओ स्तर के अधिकारियों से उनके जिले में खनिज के खनन, परिवहन से संबंधित चालान, अवैध-वैध खनन स्थलों की जानकारी, वरीय अफसरों को पैसे पहुंचाने से लेकर सत्ता के करीबियों तक पैसे पहुंचाने के पहलुओं पर पूछताछ की गई थी.
इसे भी पढ़ें – नारायण मूर्ति की नसीहत, आईपीओ कोई मजाक नहीं, जिम्मेदारी है, कंपनियां इसे फंडिंग जुटाने का नया दौर ना समझें