Ramgarh: रेलवे बोर्ड की ओर से निर्धारित सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए बरकाकाना स्टेशन पर कार्यरत लाइसेंसधारी कुलियों ने सोमवार को ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी मो. ज़्याऊद्दीन से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष सभी कुलियों के द्वारा समय पर निर्धारित शुल्क जमा कर दिया जाता है, परंतु रेलवे प्रशासन की ओर से पास की सुविधा के अतिरिक्त और कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. ज़्याऊद्दीन को जानकारी देते हुए लाइसेंसधारी कुलियों ने बताया कि बरकाकाना स्टेशन पर वर्तमान में नौ लाइसेंसधारी कुली वर्ष 2015 से पदस्थापित हैं, जिन्हें रेल प्रशासन द्वारा बैज प्रदान किया गया है. वर्ष 2017 में लाल यूनिफॉर्म मिला था, लेकिन उसके बाद कोई यूनिफॉर्म आपूर्ति नहीं की गई है.
कुलियों को मिलनेवाली चिकित्सा सुविधा है बंद
कोरोनाकाल के बाद स्टेशन प्रबंधक बरकाकाना की ओर से यूनिफॉर्म आपूर्ति के लिए मांगपत्र धनबाद मंडल प्रशासन के पास भेजा गया था, लेकिन यह कहते हुए मांगपत्र वापस कर दिया गया कि अब सभी को यूनिफॉर्म के लिए भत्ता दिया जाएगा. मामले का अभी तक समाधान नहीं हुआ है. इसके अतिरिक्त कुलियों को पहले अपना लाल कार्ड (परिचय कार्ड) दिखा कर रेलवे अस्पताल से चिकित्सा सुविधा मिल जाती थी. अब इस सुविधा को भी बंद कर दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा डिजिटल कार्ड की मांग की जा रही है, जिसे कौन और कहां से जारी किया जाना है यह जानकारी किसी के पास नहीं है.
कुलियों ने यह भी बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार लाइसेंसधारी कुलियों को उक्त गर्म व ठंडे यूनिफॉर्म और मेडिकल कार्ड द्वारा चिकित्सा सुविधाओं के अतिरिक्त स्टेशन परिसर में पेयजल, बिजली, पंखे एवं शौचालय युक्त रेस्ट रूम तथा पैसेंजर के सामान वहन के लिए ट्राली उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन को पहल करनी है, जो अभी तक बरकाकाना स्टेशन पर उपलब्ध नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि वे पिछले दस वर्षों से बरकाकाना स्टेशन पर काम कर रहे हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में काफी असुविधाजनक स्थितियों का सामना करना पड़ता है. कुलियों ने यह भी कहा कि पूर्व में यूनियन द्वारा काफी सहयोग किया गया है. कोरोनाकाल में यूनियन द्वारा आर्थिक सहायता सहित राशन, कपड़े और सेफ्टी किट देकर सहयोग किया गया है और अब आगे हमें भरोसा है कि हमारी सुविधाओं के लिए रेलवे प्रशासन स्तर पर यूनियन ही बात रखने का काम करेगी.
रेल प्रशासन के समक्ष बात रखी जाएगी : मो. ज़्याऊद्दीन
ज़्याऊद्दीन ने लाइसेंस कुलियों को आश्वासन दिया कि उनके मांगों को उचित फोरम पर उठाया जाएगा और जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. इस मौके पर जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, ईसीआरकेयू बरकाकाना के पूर्व उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद, कोषाध्यक्ष कमल किशोर सहित लाइसेंस कुलियों में सलामत, सैफ अली, जियाउल हक, अकरम, अशरफ, मो नबी हसन आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – शिक्षक भर्ती मामले में बोली मायावती, सरकार ईमानदार रूख अपनाये, ताकि अभ्यर्थियों के साथ न हो नाइंसाफी
Leave a Reply