Search

पोस्ट मैट्रिक बच्चों को मार्च तक छात्रवृत्ति मिल जाएगी, कल्याण विभाग ने जिलों को 10 फरवरी तक सत्यापन पूरा करने का दिया निर्देश

Ranchi : कल्याण विभाग द्वारा प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक बच्चों को छात्रवृत्ति देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. विभाग ने जिलों को आवेदनों का स्क्रूटनी और सत्यापन करने का आदेश दिया है. इस कार्य को 10 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके बाद मार्च तक बच्चों के खाते में राशि भेज दी जाएगी. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/voter-awareness-chariot-started-in-bokaro-30-thousand-new-voters-added/19913/">बोकारो

में मतदाता जागरूकता रथ की शुरुआत, 30 हजार नये मतदाता जुड़े

पोस्ट मैट्रिक के 2.27 लाख आवेदन आए

कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के 2.27 लाख आवेदन आए हैं. बीते वर्ष 3.71 हजार आवेदन आए थे. इनमें से 2.59 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति देने की स्वीकृति दी गई थी. ये बच्चे राज्य के अंदर विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे हैं. वहीं राज्य के बाहर पढ़ने वाले इस बार अब तक केवल दो हजार बच्चों ने ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया है. जबकि बीते वर्ष नौ हजार आवेदन मिले थे और चार हजार बच्चों का सत्यापन के बाद छात्रवृत्ति दी गई थी. इसे भी पढ़ें -लालू">https://lagatar.in/lalu-yadavs-lung-infection-daughter-misa-bharti-rims-hrct-investigation/19920/">लालू

यादव के फेफड़े में संक्रमण, बेटी मीसा भारती पहुंची रिम्स, होगा HRCT जांच

राज्य में पढ़ने वाले बच्चे बढ़ रहे, बाहर के घट रहे

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हर साल राज्य में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति लेने वाले बच्चों की  संख्या बढ़ रही है. वहीं राज्य के बाहर पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति लेने वाले बच्चों की संख्या घट रही है. वर्ष 2017-180 में राज्य के अंदर पोस्ट मैट्रिक के 3.13 लाख आवेदन आए, जिनमें 2.32 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई. वहीं 2018-19 में यह बढ़ कर 3.50 लाख आवेदन हो गया और 2.59 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई. दूसरी ओर राज्य के बाहर पढ़ने के लिए 2017-18 में 24 हजार आवेदन मिले थे और सत्यापन के बाद 11 हजार को छात्रवृत्ति दी गई. 2018-19 में घट कर 11 हजार आवेदन मिले और सात हजार को छात्रवृत्ति दी गई. वहीं 2019-20 में नौ हजार आवेदन मिले और चार हजार को छात्रवृत्ति मिला. इसे भी पढ़ें -मोबाईल">https://lagatar.in/battery-robber-gang-arrested-from-mobile-tower/19910/">मोबाईल

टावर से बैटरी चुरानेवाला गिरोह धराया, सात गिरफ्तार

जिलों को दिया गया निर्देश

कल्याण विभाग से मिला जानकारी के अनुसार जिलों को प्राप्त आवेदन का सत्यापन पांच फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्हें संस्थानों का भी सत्यापन करने के लिए कहा गया है. वह 10 फरवरी तक संस्थानों का सत्यापन कर देंगे. इस संबंध में सभी जिलों को पत्र लिखा गया है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/mapatol-controller-of-jharkhand-has-an-annual-upper-earning-of-over-five-crore/19916/">झारखंड

के मापतौल कंट्रोलर की सालाना ऊपरी कमाई पांच करोड़ से ज्यादा

प्री-मैट्रिक के लिए भी चल रही प्रक्रिया

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्री- मैट्रिक के छात्रवृत्ति के लिए भी प्रक्रिया शुरू की गई है. बच्चों का आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन आने के बाद उनके सत्यापन व आवंटन का काम होगा. बीते वर्ष 24.80 हजार आवेदन आए थे, जिनका सत्यापन के बाद 21.28 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई थी. इस वर्ष आवेदन आने के बाद मार्च तक बच्चों को राशि देने की योजना है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bulldozer-against-encroachers-many-shops-were-removed/19900/">बोकारो

: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बुलडोजर, कई दुकानों को हटाया गया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp