Ranchi : राज्य़ में बढ़ती पोस्टरबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. माओवादियों ने पुलिस को फिर चुनौती दी है. रांची के बुंडू में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. इसके जरिए पूंजीपतियों, कॉर्पोरेट और दलालों को धमकी दी गई है. हालांकि, बुंडू पुलिस ने अहले सुबह ही पोस्टर को जब्त कर लिया, लेकिन यह बात पूरे शहर में फैल गई. इस मामले में अबतक पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है,
इसे भी पढ़ें- दिल्ली नहीं, ये है देश का सबसे प्रदूषित शहर
पुलिस ने शुरु की छापेमारी
जानकारी के अनुसार बुंडू के आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. खास बात है कि पिछले दिनों खूंटी शहर में भी डीसी ऑफिस के आसपास के इलाकों में भी पोस्टरबाजी हुई थी. इसकी वजह से पुलिस को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी थी.
इसे भी पढ़ें- बसंत सोरेन के नाम पर 40 लाख रंगदारी मांगने वाला आरोपी मुन्ना राय गिरफ़्तार
नहीं थम रहीं हैं पोस्टरबाजी का घटनाएं
झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान हर स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की थी. इसके बावजूद शहर में हो रही नक्सली पोस्टरबाजी से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी और स्टाफ क्वार्टर में लगायी आग