Bokaro: डीवीसी के बोकारो थर्मल स्थित नये पावर प्लांट से 500 मेगावाट बिजली उत्पादन मंगलवार से शुरू हो गया.. बता दें कि पिछले 10 दिसंबर को प्लांट के यूनिट में बॉयलर एरिया स्थित हीटर जोन में ट्यूब लिकेज हो जाने के कारण बिजली उत्पादन का कार्य पूरी तरह से बंद पड़ा था. 11 दिन पावर प्लांट बंद रहने के कारण डीवीसी को प्रतिदिन लगभग 26 लाख रूपए का नुकसान हो रहा था. ट्यूब लिकेज के ठीक होने का बाद भी कुछ दिनों तक ऐश पाउंड में अयी तकनीकी खराबी के कारण प्रबंधन उत्पादन कार्य को बंद रखने के लिए विवश था.
इसे भी पढ़ें- आर्चडायसिस ने गरीबों, जरुरतमंदों की मदद कर क्रिसमस मनाने की अपील की
30 प्रतिशत बिजली कटौती से आम लोग प्रभावित
मंगलवार से प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू होने के बाद प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. मंगलवार को प्लांट से 350 मेगावाट बिजली की उत्पादन की गयी. वहीं डीवीसी द्वारा की जा रही 30 प्रतिशत बिजली कटौती से आम लोग प्रभावित हो रहें हैं. डीवीसी ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि तय तिथि से एक सप्ताह के अंदर बकाया राशि भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर कंपनी ने हर दूसरे सप्ताह राज्य के सातों एरिया बोर्ड में 10 प्रतिशत कटौती बढ़ती चली जाएगी. बोकारो सहित डीवीसी के कमांड एरिया धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, चतरा एवं हजारीबाग के छोटे-छोटे उद्योग, कल-करखानों में असर पड़ रहा है. ग्रामीण इलाकों में भी लोग मोमबत्ती से रात गुजारने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें- लातेहार: एक पदाधिकारी के जिम्मे कई पद, चंदवा में कामकाज पर असर