Ranchi : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का हिंदुत्त्व को लेकर दिए गए बयान को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने बाबूलाल और निशिकांत दूबे पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी निर्भिकता के साथ अपनी बातें रखी हैं, उससे उनके प्रधानमंत्री, गृह मंत्री के साथ-साथ यहां के छुटभैया नेता भी तिलमिला गए हैं. असली पोल खुलने के डर से झूठी बातों नाकाब देकर उसे ढंकना चाहते हैं. भाजपा के लोग जो तथाकथित हिंदुओं के अगुवाई मानते हैं. ये लोग धर्म का व्यापार करते हैं, हिंदू के देवी-देवताओं का व्यापार करते हैं. यह असली हिंदू हैं ही नहीं.ऐसे लोग अपने तरीके से राहुल गांधी के भाषण को परोस कर भ्रम फैलाना चाहते हैं ताकि कांग्रेस और राहुल गांधी को चेहरा हिंदू विरोधी के रूप में समाज के पास जाए. उन्होंने सत्य कहने का प्रयास किया, सास्वत बातों को कहा. जो अकाट्य बातें कही हैं. उन्होंने अहिंसा परमोधर्म की बात की. उन्होंने कहा कि सच में हिंदू आईडोलॉजी में हिंसा का कहीं कोई स्थान नहीं है. इसमें सहिष्णुता का स्थान है. हिंदु सहिष्णु होते हैं. भाजपा के तथाकथित जो खुद को हिंदू का ठेकेदार मानते हैं, इसके गलत स्वरूप को सामने लाने का प्रयास किया, जिससे हिंदू और हिंदुत्व का गलत मैसेज पूरी दुनिया में गयी है.
राहुल गांधी ने भगवान शंकर की तस्वीर सामने रखकर यह बताना चाहा कि कभी भी हिदू हिंसक नहीं रहे हैं. ये लोग भ्रमित करके हिंदुओं को सामने ले जा रहे हैं, गलत दिशा में ले जा रहे हैं. ये केवल धर्म के नाम पर वोट की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि इसको भी जनता ने नकार दिया. अयोध्या के बारे में उन्होंने कहा कि खुद राम नगरी में भाजपा को नकार दिया. जनता इनके असली रूप देख चुके हैं. जनता इन्हें नकार दिया है.
इसे भी पढ़ें –रांची: SGFI नेशनल के लिए झारखंड को मिली 4 खेलों की मेजबानी
[wpse_comments_template]