Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरन एक और सलाहकार रखने जा रहे हैं. यह सलाहकार (नागर विमानन) के रूप में रखा जायेगा. इसके लिए कैबिनेट कॉर्डिनेशन विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इस पद पर कैप्टन अजय कुमार श्रीवास्तव को बिठाया जायेगा. जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री की मंजूरी लेकर अधिसूचना जारी किये जाने की उम्मीद है.
सलाहकार रखे जाने की रही है पंरपरा
राज्य के हर मुख्यमंत्री द्वारा सलाहकार रखने की परंपरा रही है. प्रेस सलाहकार, राजनीतिक सलाहकार, सुरक्षा सलाहकार, विकास सलाहकार आदि पद पर मुख्यमंत्री द्वारा इन पदों पर लोगों को रखा जाता रहा है. पूर्व की शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास समेत अन्य सरकार के कार्यकाल में भी सलाहकार रखे गये थे. रघुवर सरकार में राजनीतिक सलाहकार, प्रेस सलाहकार और विकास सलाहकार थे. बाद में राजनीतिक सलाहकार के पद को कैबिनेट से कैंसिल कर दिया गया. वर्तमान में तीन सलाहकार के पद हैं.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़: कोरोना की जांच के दौरान भगदड़, सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने स्वास्थ्य कर्मियों को खदेड़ा
सचिव स्तर का होगा पद
हेमंत सरकार में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के रूप में अभिषेक प्रसाद तैनात हैं. सलाहकार (सुरक्षा) और सलाहकार (विकास) अभी खाली हैं. सूत्रों के मानें तो सलाहकार (सुरक्षा) की जगह सलाहकार (नागर विमानन) एक नए नाम से पद तैयार किया जा रहा है. जिस पर कैप्टन अजय कुमार श्रीवास्तव को रखे जाने की तैयारी है. सलाहकार (नागर विमानन) का पद सचिव स्तर का होगा. सलाहकार मुख्यमंत्री के अधीन होंगे और उनके द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को निभाएंगे. मुख्यमंत्री जब तक चाहेंगे या जब तक हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री रहेंगे, यह पद मान्य रहेगा. मतलब यह पद कॉ-टर्मिनस के आधार पर होगा. सलाहकार (नागर विमानन) को वेतनमान, भत्ता व सुविधा सचिव के बराबर मिलेगा.