Lagatar Desk : लोक आस्था के महापर्व छठ पर पूजा के सामान सहित अन्य सामग्री के दाम दोगुने हो गये हैं. फल, पूजा समाग्री से सज कर बाजार तैयार है, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कई चीजों के दाम में काफी वृद्धि हुई है. कोरोना महामारी के कारण पिछले सात महीनों से लोगों की आमदनी कम और खर्च ज्यादा बढ़ गये हैं.
बढ़ती महंगाई के कारण छठ व्रतियों के लिए पूजा का सामान खरीदना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोग पूजा सामग्री खरीदने में कटौती कर रहे हैं. एक व्रती ने बताया कि पहले वे 4 किलो आटा खरीदती थीं. अब मंहगाई के कारण उन्हें 3 किलो आटा से ही काम चलाना पड़ रहा है. फलों में भी कटौती देखने को मिल रही है ताकि बजट नहीं बिगड़े.
बाजार में छठ पूजा की समाग्री
छठ व्रत में कम-से–कम 10 हजार का पड़ रहा खर्च
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सभी चीजों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इसी वजह से पिछले साल की तुलना में इस साल खर्च भी काफी बढ़ गया है. पिछले साल जहां 5 से 6 हजार रुपए छठ पूजा हो जाता था, वहीं इस बार लोगों को 7-10 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल 2 से 3 हजार रुपये अधिक खर्च करना पड़ सकता है
अलग-अलग इलाकों में पूजा सामग्री के दाम में फर्क
अलग-अलग क्षेत्रों में पूजा सामग्री के दाम भी अलग-अलग हैं. खुदरा सामान की कीमत पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अधिक है.
इस साल मंहगी हुई पूजा सामग्री
फल की कीमतें | कीमत 2020 | 2019 में कीमत |
केला | 60 से 70 रुपये | 40 से 50 रुपये दर्जन |
नारियल | 40 से 60 रुपये प्रति पीस | 25 से 30 रुपये प्रति पीस |
संतरा | 90 से 100 रुपये | 70 से 80 रुपये |
अनार | 150 रुपये | 120 रुपये |
नाशपाती | 160 से 180 रुपये | 140 से 150 रुपये |
अमरूद | 100 रुपये |
100 रुपये |
सेब | 90 से 100 रुपये | 70 रुपये |
पानी सिंघाड़ा | 80 रुपये | 50 रुपये |
सीताफल | 160 रुपये | 140 रुपये |
गन्ना | 40 से 50 रुपये पीस | 30 रुपये पीस |
कच्चा हल्दी | 15 रुपये पीस | 10 रुपये पीस |
कच्चा अदरक | 75 रुपये | 50 रुपये |
गागल नींबू | 40 से 50 रुपये पीस | 20 रुपयेपीस |
बांस से बने समाग्री भी महंगी
बांस से बने समाग्री की कीमतें | इस साल की कीमत | पिछले साल की कीमत |
दउरा (हल्का) | 75 से 100 रुपये | 60 से 70 रुपये |
दउरा (भारी) | 250 से 400 रुपये | 150 से 300 रुपये पीस |
सूप | 50 से 70 रुपये | 30 से 40 रुपये पीस |
छोटा टोकरी | 50 से 60 रुपये | 30 से 40 रुपये पीस |
बड़ी टोकरी | 70 से 100 रुपये पीस | 100 से 150 रुपये |
मिट्टी का चूल्हा | 100 से 200 रुपये |
70 से 100 रुपये पीस |