Jaipur : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जो लोग धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगते हैं, वे अपने काम के आधार पर वोट नहीं मांग सकते. प्रियंका ने केकड़ी (अजमेर) में चुनावी जनसभा में सोमवार को यह बात कही. मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, धर्म की बात, जाति की बात चुनाव के समय क्यों होती है? जो नेता चुनाव के समय यह बात कर रहा है इसका मतलब है कि इसके आधार पर वोट मांग रहा है. वह कह रहा है कि धर्म या जाति के आधार पर वोट दो, तो इसका मतलब है कि वह काम के आधार पर वोट नहीं मांग सकता. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Kekri, Rajasthan: While addressing a public meeting, Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra says, “…You will have to think about why there is talk of religion and caste at the time of elections… The real leader who has worked for you will ask for a vote… pic.twitter.com/RzE94jJ4yQ
— ANI (@ANI) November 20, 2023
Anupgarh, Rajasthan: While addressing a public meeting, Congress National President Mallikarjun Kharge says, “…Our PM is going everywhere in the regions where elections are there… He has stopped saying things that he used to say. He used to say that I would give Rs 15 lakh to… pic.twitter.com/wTNZDGzsP6
— ANI (@ANI) November 20, 2023
भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह बिखरी हुई है
उन्होंने लोगों से जागरूकता के साथ और सरकार के काम के आधार पर मतदान करने की अपील की. कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनावी रणभूमि में उतरे हैं जबकि यहां भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह बिखरी हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी के बड़े बड़े स्थानीय नेताओं को किनारे कर दिया गया है. प्रियंका ने आरोप लगाया कि भाजपा की नीति बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की है, वह गरीबों और मध्यम वर्ग के बारे में नहीं सोचती. उन्होंने कहा, आपसे खींचना और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सींचना. यह उनकी नीति है. कांग्रेस नेता ने लोगों से पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए आगाह किया कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो वह मौजूदा कांग्रेस सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी.
कांग्रेस ने राज्य में सात गारंटियों की घोषणा की
उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा दी जा रही दस गारंटियों का भी जिक्र किया. कांग्रेस ने राज्य में सात गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा है कि दोबारा सत्ता में आने पर वह इन्हें लागू करेगी. इन सात गारंटियों में परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये की वार्षिक सम्मान राशि देना, 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देना, पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का कानून बनाना, सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को टैबलेट या लैपटॉप देना शामिल है.
हमने जो वायदे किये, उन्हें निभायेंगे : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी ने जो चुनावी वादे किये हैं उन्हें पूरा किया जायेगा. खरगे राज्य के सीमावर्ती अनूपगढ़ कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, हमने जो वादे किये हैं, उन्हें हम निभाएंगे, उन्हें पूरा करेंगे. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. खरगे ने राज्य में कांग्रेस द्वारा दी जा रही दस गारंटियों के बारे में बताया. कांग्रेस ने राज्य में सात गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा है कि दोबारा सत्ता में आने पर वह इन्हें लागू करेगी.