Ranchi: तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह बुधवार को ऑड्रे हाउस में मनाया जायेगा. आज के कार्यक्रम में पेंटिंग प्रदर्शनी, पुरस्कार वितरण आदि आयोजन होने हैं. इसके पूर्व मंगलवार को विभिन्न जलाशयो परिसरों में दीप उत्सव एवं रंगोली कार्यक्रम आयोजित किये गये.जिसमें नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत भी दो प्रमुख तालाबों बड़ा तालाब और करमटोली तालाब में यह आयोजन किया गया. नगड़ी अंतर्गत स्वर्णरेखा उद्गम स्थल पर भी इसी प्रकार का आयोजन किया गया. इस समापन कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, डायरेक्टर सूडा अमित कुमार तथा नगर आयुक्त मुकेश कुमार उपस्थित रहेंगे.
करमटोली तालाब परिसर में जले सैकड़ों दीप
करमटोली तालाब परिसर में नगर आयुक्त मुकेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो दीप जलाकर दीपोत्सव आयोजित किया गया. उस मौके पर तालाब को भी खूबसूरत रौशनी से सजाया गया था.
रंगोली प्रतियोगिता भी की गयी थी आयोजित
दीपोत्सव के दौरान अधिकारियों ने सामूहिक रूप से उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलवायी . मौके पर जिला प्रशासन और नगर निगम के कई अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे.