LagatarDesk : रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. आज दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. चाहे लड़का हो या लड़की, हर कोई अपने पार्टनर से अलग-अलग अंदाज में अपने दिल की बात बयां करते हैं. कुछ लोग सीधे जाकर अपनी फिलिंग्स सामने वाले को बता देते हैं. जबकि कुछ अपनी भावनाओं को सुंदर शब्दों में पिरोकर सामने वाले को कहते हैं. वहीं कुछ गिरफ्ट्स देकर तो कुछ कैंडल नाइट डिनर पर जाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
इन टिप्स को करें फॉलो, रिजेक्शन के चांसेज होंगे कम
प्रपोज डे पर कुछ के प्रपोजल एक्सेप्ट हो जाते हैं, तो कुछ का दिल टूट जाता है. यह अक्सर इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सामने वाले को कैसे प्रपोज किया है. अगर आप भी इस खास दिन पर अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो यहां कुछ सुझाव हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं. ताकि आपका प्रपोजल रिजेक्ट होने के चांसेज कम हो.
लड़कियों को रोमांटिक प्रपोज ज्यादा पंसद
हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर रोमांटिक तरीके से उसे प्रपोज करे. अगर लड़की के मन में लड़के के लिए फीलिंग है और वो रोमांटिक तरीके से प्रपोज करता है, तो लड़कियां प्रपोजल को रिजेक्ट नहीं कर पाती हैं. आप रेड रोज के बुके के साथ अपने जज्बात आप सामने वाले को बता सकते हैं. केवल “I Love You” कहने के बजाय, एक रोमांटिक शायरी या कविता के जरिए अपनी भावनाओं का इजहार करें. अपने साथी को जरूर बताएं कि आप कब से उन्हें नोटिस कर रहे हैं. आपके मन में उसके लिए कब से फिलिंग्स है. आपको उनकी कौन सी बातें भाती हैं.
फेवरेट डेस्टिनेशन पर जाकर करें पार्टनर को प्रपोज
आज के समय में कुछ लोग अपने पार्टनर से मिलकर अपनी फीलिंग्स बताने की जगह ने कॉल या वीडियो कॉल पर ही प्रपोज करते हैं. लेकिन अपने पार्टनर को सामने से प्रपोज करने की बात ही अलग है. इसलिए आप अपने पार्टनर को उनकी पसंदीदा जगह पर लंच या डिनर के लिए ले जाएं और उनके लिए खास डिश ऑर्डर करें. इससे उन्हें आपके प्यार का एहसास होगा. जिससे उसे लगेगा कि आपको उसकी पसंद-नापसंद की अच्छी जानकारी है. फिर आप उसे अपने दिल की बात भी कह सकते हैं.
पार्टनर से साथ बिताये पल को फ्रेम कर पार्टनर को दें
यदि आप कुछ अनोखा करना चाहते हैं, तो आप अपने पार्टनर के साथ बिताये पल को फ्रेमकर या एक खूबसूरत बॉक्स में सजाकर दें. बॉक्स में फोटोज, कुछ फनी चैट्स के प्रिंट-आउट निकलवाकर सजाये. बॉक्स में उन यादों के साथ एक लेटर भी आप लिख सकते हैं. इस तरह का प्रपोज न सिर्फ यादगार होगा, बल्कि आपकी साथी के दिल को भी छू लेगा. इन तरीकों से, आप अपने प्रपोजल को खास बना सकते हैं. इस प्रपोज डे पर अपने दिल की बात बताने में देर न करें!