Latehar: पलामू टाइगर रिज़र्व एरिया साउथ डिवीज़न के गारू पूर्वी, गारू पश्चिमी, बारेसांढ़ और महुआडांड़ में कार्यरत 95 दैनिक मानदेय भोगी वन श्रमिकों के बीच साइकिल का वितरण किया. गारू पूर्वी रेंजर उमेश कुमार दुबे ने बताया कि वन श्रमिकों को वन भ्रमण में पैदल घूमना काफी कठिनाइयों से भरा रहता था. साइकिल की मदद से जंगल में ज्यादा से ज्यादा दूरी तक भ्रमण कर निगरानी किया जायेगा. वहीं वन श्रमिक को विभाग से अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस पर मिली इस भेंट से जिम्मेदारी याद दिलाएगा. बाघ दिवस के अवसर पर गारू की विद्यार्थियों द्वारा मार्च निकाला गया. विद्यार्थियों नें बाघ है तो जंगल है, जंगल है तो हम हैं, जैसे नारे लगाए. मौके पर वनपाल परमजीत तिवारी, रंजय कुमार, विवेक विशाल, वनरक्षी चन्दन पाण्डेय, शीशांत, विशाल कुमार सिंह, भरत मिश्रा, विपिन कुमार समेत काफी संख्या में वन कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा : कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों की मौत का मामला, सांसदों ने जांच की मांग की
Leave a Reply