Ashish Tagore
Latehar: सूबे के शिक्षा सह मद्य निषेध मंत्री सह लातेहार विधानसभा क्षेत्र के झामुमो गठबंधन के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने कहा कि आज झारखंड की जनता का विश्वास हेमंत सोरेन सरकार के प्रति बढ़ा है. इस सरकार ने जिस प्रकार योजनायें चला कर लोगों को लाभ दिया है, उससे लोग काफी संतुष्ट और प्रभावित हैं. हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल व किसानों का ऋण माफी, पशुधन योजना एवं छात्राओं को प्रोत्साहन राशि समेंत बहुत सारी योजनायें चला रही है और इससे लोगों को लाभ भी मिल रहा है. राम ने कहा कि हेमंत सोरेन की कार्य प्रणाली एवं सरकार की योजनाओं से प्रभावित हो कर अन्य दलों के लोग झामुमो ज्वाईन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ साजिश की और उन्हें जेल भेजा. इससे प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है. इस चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पूरे प्रदेश में झामुमो के प्रति एक रूझान है और एक बार फिर प्रदेश में हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी. राम लातेहार के आवासीय परिसर पत्रकारों से बात कर रहे थे. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, सचिव समशुल होदा, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, युवा झामुमा नेता अंकित पांडेय, व मो रिजवान समेत कई झामुमो नेता मौजूद थे. इससे पहले कई लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.
इसे भी पढ़ें – इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार
Leave a Reply