Ranchi: नशे के खिलाफ लड़ाई में अब आम लोग भी प्रशासन द्वारा शुरु किये गये अभियान में जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. डीजीपी एमवी राव की अगुवाई में रांची पुलिस लगातार नशा के खिलाफ अभियान चला रही है। शराब से संबंधित सूचना के लिए पुलिस द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर भी लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। शहरी और ग्रामीण इलाकों से भी लोग अवैध शराब की भ़ट्टियों और अड्डों की जानकारी पुलिस को भेज रहे हैं।
प्रशासन ने जारी किये हैं वाट्सअप नंबर
नशे के खिलाफ लड़ाई में डीजीपी एमवी राव ने आम लोगों को भी इस अभियान में साथ देने की अपील की थी. इसके लिए पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया था. इसमें एसएसपी 9431706136, सिटी एसपी 93431706137और ग्रामीण एसपी 9431706138 के नंबर भी शामिल हैं.
सहयोग कर रही है जनता
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। डीजीपी एमवी राव ने भी कहा था कि सूचना देने वालों को परेशान नहीं किया जाएगा. इसी के बाद से आम लोगों द्वारा भी इस अभियान में सहयोग कर रही है
सोमवार की देर रात भी हजारों लीटर अवैध शराब किया गया नष्ट
पुलिस की टीम ने सोमवार की भी देर रात विभिन्न इलाकों में हजारों लीटर अवैध देसी शराब को नष्ट किया। साथ ही सड़कों पर जमा होने वाले नशेडिय़ों को भी खदेड़ा। कोतवाली पुलिस की ओर से पुरानी रांची, जालान लोड, हरमू पुल, चडरी आदि इलाके में यह अभियान चलाया गया।